तेलंगाना के मुगुल में आज बुधवार की सुबह भूकंप आने के बाद इसका असर पड़ौसी राज्यों में भी महसूस किया गया। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
- तेलंगाना के मुलूगु में भूकंप का केंद्र
- छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
- सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर में महसूस हुए झटके
- जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस हुआ भूकंप
- रिएक्टर स्केल में 5.3 आंकी गई भूकंप की तीव्रता
- भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया भूकंप का असर
महाराष्ट्र में नागपुर और गढ़चिरौली जिलों में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है।। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मुलुगु में महाराष्ट्र के बुधवार सुबह सात बजकर 27 मिनट पर करीब 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है।।
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलांगाना में भूकंप के तेज झटके
- तेलांगना राज्य के चेरला ग्राम में मुख्य सड़क मार्गो में भूकंप झटकों से दरारे आई
- बस्तर के पड़ोसी राज्य तेलांगना के मुलगु में 5.30 की तीव्रता का भूकंप
- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी जानकारी
- भूकंप के झटकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल
भारत मौसम विज्ञान विभाग और स्थानीय निवासियों की माने तो नागपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिला सूचना कार्यालय ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में भी आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो भूकंप के हल्के झटके आमतौर पर भूकंप के केंद्र से करीब 200 से 300 किलोमीटर दूर तक महसूस किए जाते हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय