छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने नजर गढ़ा दी है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को विकास की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर, फोर लेन रायपुर-कोड़ेबोड़े खंड सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- सीएम भूपेश ने किया पीएम मोदी का स्वागत
- छत्तीसगढ़ की धरती पर हम पीएम का स्वागत करते हैं
- भेंट किये अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी
- छत्तीसगढ़ राज्य नवोदय राज्य
- ज्यादा से ज्यादा राशि छत्तीसगढ़ को मिले
इससे पहले इस सरकारी कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं। छत्तीसगढ़ की धरती पर हम उनका स्वागत करते हैं। सीएम ने कहा भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या के मंदिर में पीएम मोदी का स्वागत है। सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय गमछे और स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों की ओर से तैयार किये गये अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की।
सीएम बघेल ने किया अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री से हम लोग पहले भी कई बार एक मंचों पर मिलते रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर नीति आयोग की बैठक ही नहीं निवास कार्यालय और पत्राचार के जरिए लगातार मांग भी करते रहे हैं। सीएम ने कहा उन मांगों को वे यहां दोहराना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनकी और केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ कई बार बैठकें हुईं हैं। सीएम भूपेश ने कहा वे जितना मांगते हैं केन्द्र सरकार से उन्हें उससे ज्यादा मिलता है। सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की योजनाआकें का जिक्र करते हुए कहा छत्तीसगढ़ लगातार विकास की तेज गति आगे की ओर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य नवोदय राज्य है। ज्यादा से ज्यादा राशि छत्तीसगढ़ को मिलना चाहिए बस वे इस अवसर पर यही कहना चाहते हैं।