तिरंगे की सलामी लेकर बोले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, रेप और छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी जॉब

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से दुष्कर्म छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। इतना ही नहींं, आरोपियोंं के कैरेक्टर सर्टिफिकेट में इसका उल्लेख भी​किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि महिलाओं से अपराध करने के आरोपियों को सरकारी नौकरी कभी नहीं मिलेगी। सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से छेड़छाड़ उनके साथ बलात्कार जैसे अपराध के आरोपियों को सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंधित किया जाएगा। सीएम ने कहा छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इतना ही नहीं उनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट में इसका उल्लेख भी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान की घोषणा

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में साहित्यिक क्षेत्र में तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान देने की घोषणा भी सीएम भूपेश बघेल ने की। सीएम ने पहली श्रेणी में छत्तीसगढ़ी तथा अन्य बोली जैसे हल्बी, सरगुजिया और गोंडी में लिखे साहित्य, दूसरी श्रेणी में हिंदी पद्य के साथ तृतीय श्रेणी के तहत हिंदी गद्य। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल ने मधुमक्खी पालन और रेशम कीट पालन को भी कृषि का दर्जा देने की भी घोषणा की है।

सरकार करायेगी इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार अपने स्कूलों के 11वीं और 12वीं के विद् को इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हायर स्टडी सेंटरों से ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है। सीएम ने कहा सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट क्लास में पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क बस परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी। सीएम भूपेश ने प्रदेश के शहरी स्वच्छता दीदी और सामुदायिक संगठकों के मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा भी की है। साथ ही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना के तहत 60 साल पूरे करने वाले।10 साल तक पंजीकृत रहे मजदूरों को जीवनभर 1500 रुपये हर माह पेंशन दी जाएगी। आईटीआई में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों को 25 हजार 780 रुपये के बदले सरकार अब 32 हजार 740 रुपये तनख्वाह दी जाएगी। इतना ही नहीं मेहमान प्रवक्ताओं को भी अब हर माह 15 हजार रुपये दिये जाएंगे।

Exit mobile version