छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ किसी बडे़ मुद्दे की तलाश में है। कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को डिप्भ् सीएम बनाकर राज्य ईकाइ में असंतोष को खत्म करने का काम किया है। ऐसे में बीजेपी के लिए चुनौती बढ़़ गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी मोर्चा संभालेंगे। पीएम 7 जुलाई को रायपुर दौरे
पर रहेंगे। जिसकी तैयारी संगठन स्तर पर जोरों पर चल रही है।
- छत्तीसगढ़ पर पीएम मोदी का फोकस
- पीएम 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर रहेंगे
- काका और बाबा को मात देने की बनाई जा रही रणनीति
- कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी को बड़े मुद्दे की तलाश
एसपीजी ऑफिसर साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सभा स्थल में सुरक्षा और कार्यक्रम को लेकर एसपीजी अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं और अफसरों के साथ चर्चा की है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों का निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रायपुर सांसद सुनील सोनी के साथ स्थानीय नेता साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदीे 7 जुलाई को सुबह पौने दस बजे रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम के दो कार्यक्रम तय किये गये हैं। जिसमें एक शासकीय कार्यक्रम है। जिसमें नवा रायपुर के लिए ट्रेन सेवा और सड़क प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। दूसरा रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगी। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने बड़ी रणनीति बनाई है। जनसभा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जिलों से करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। मिशन 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी चुनावी जनसभा का आयोजन किया है। इस जनसभा के सहारे पीएम मोदी अपने अंदाज में चुनावी माहौल छत्तीसगढ़ में बनाएंगे। यहां चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी पीएम बढ़ाएंगे।
केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मंच पर मौजूद
पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी 7 जुलाई को रायपुर आएंगे। चुनाव के लिहाज से यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल पार्टी कार्यकर्ताओं के संबोधन के साथ ही बीजेपी का छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी शंखनाद होगा। बीजेपी के स्थानीय नेताओं की माने तो पीएम मोदी की सभा के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में तीन मंच बनाए हैं। मुख्य मंच में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेता बैठेंगे। दूसरे मंच पर प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता बैठेंगे।
चुनावी राज्यों पर पीएम मोदी का फोकस
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस इन दिनों चुनावी राज्यों पर है। पीएम 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे। इनमें से उत्तरप्रदेश को छोड़कर छत्तीसगढ़ए राजस्थान और तेलंगाना में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। पीएम 36 घंटों के दरमियान करीब दर्जनभर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की करीब 50 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए पीएम मोदी का यह प्रस्तावित दौरा बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है। 7 जुलाई को पीएम मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। रायपुर में विशाखापट्टनम कॉरिडोर के विभिन्न छह लेन सेक्शन की आधारशिला रखने के साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा भी करेंगे। रायपुर में जनसभा कर पीएम छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। बीजेपी ने पीएम मोदी की जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा है।