छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: राजनादगांव सीट पर रमन सिंह को मिल रही ये चुनौती…जंग रमन वर्सेस भूपेश बघेल के संग

Chhattisgarh Assembly Election Rajnadgaon seat former CM Raman Singh BJP Girish Dewangan Congress

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद होगा। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी साथ ही छत्तीसगढ़ में आने वाली सरकार भी तय होगी। हम बात कर रहे हैं। राजनांदगांव विधानसभा सीट की। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले यह सीट 2008 से अब तक बीजेपी के कब्जे में है। इस बार यहां से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने कांग्रेस
से गिरीश देवांगन सहित 29 प्रत्याशी मैदान में है।

अघोषित तौर पर जंग रमन वर्सेस भूपेश बघेल के संग

कांग्रेस से गिरीश देवांगन , सीएम भूपेश बघेल के सहपाठी रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां बीजेपी से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के सामने अप्रत्यक्षरुप से सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं। राज्य में
पहले चरण की यह सबसे हॉट सीट है। राजनांदगांव के मतदाताओं की नजर में यहां की लड़ाई रमन सिंह बनाम भूपेश बघेल हो गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी गिरीश देवांगन महज चेहरा भर हैं। ऐसे में लगातार 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे डॉ.रमन सिंह को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वैसे रमन सिंह छह बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इतना ही नहीं एक बार सांसद भी चुने गए और केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी संभाला। जबकि सीएम भूपेश बघेल के सहपाठी और सियासी सहयोगी गिरीश देवांगन फिलहाल छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष हैं। उनकी ये पहली चुनावी जंग है।

राजनांदगांव विधानसभा सीट का इतिहास

2018 के विधानसभा चुनाव की स्थिति

राजनांदगांव में मतदाताओं की संख्या

क्षेत्र के मुद्दे और समस्याएं

राजनांदगांव का जातीय समीकरण?

Exit mobile version