छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर कांग्रेस बीजेपी में रार! रविवार को होगा फैसला किसकी बनेगी सरकार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी या बीजेपी के हाथों में सत्ता की चाबी आएगी। इसका फैसला रविवार 3 दिसंबर को होने वाला है। अवकाश वाले दिन रविवार को साफ हो जाएगा कि चाचा भूपेश बघेल या फिर भतीजे विजय बघेल में से किसकी छुट्टी होगी कौन बाजी मारेगा। वैसे एग्जिट पोल्स में मुकाबला बेहद टाइट नजर आ रहा है। सभी एग्जिट पोल बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करीब 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है तो वहीं बीजेपी के खाते में 36 से 46 सीट जाती दिखाई दे रही हैं। एग्जिट पोल में इस बार 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ में छोटे दल और निर्दलीय दल का भी खाता खुलता नजर आ रहा है। कुल मिलाकर एग्जिट पोल्स को राज्य में एक तरफा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में दोनों ही दल अपनी अपनी सरकार बनने का दावा करते नजर आ रहे हैं। हालांकि 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जायेगा कि किसका दावा कितना सहीं था।

भूपेश ने किया फिर सत्ता में लौटने का दावा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एग्जिट पोल को लेकर बयान आया है। सीएम बघेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल के रिजल्ट पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। सीएम ने कहा राज्य में हर हाल में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

रमन सिंह को बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहते हैं बीजेपी ने एक लंबी छलांग लगाई है। शुरुआती दौर में और ये रुझान की ओर इंगित करता है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 48 सीटों तक का सफर पूरा करते नजर आ रही है। हालांकि उनकी मान्यता 48 सीटों तक नहीं है। उनकी स्पष्ट मान्यता है कि जो रुझान बीजेपी के पक्ष में बढ़ता हुआ दिख रहा है। ये 55 और 56 सीटों पर रुकेगा। बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कई क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के मतदान से ग्राफ बढ़ा है। लोग कांग्रेस की सरकार से नाराज हैं ये नाराजगी वोटों के रूप में कांग्रेस को प्रभावित करेगी।

एकतरफा नहीं, कांटे की है टक्कर

कांग्रेस को पुरुषों के 43 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया हैं तो वही 41 फीसदी महिलाओं ने कांग्रेस को चुना है। दूसरी ओर बीजेपी को महज 39 फीसदी पुरुषों ने चुना है तो वहीं 43 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी के लिए वोट किया है। कुल मिलाकर इन सभी एग्जिट पोल को एक तरफा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में अब 3 दिसंबर को लोगों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे में कांग्रेस को बढ़त तो दिखाई दे रही है लेकिन आखिरकार अंतिम परिणाम क्या होंगे। यह 3 दिसंबर को दोपहर बाद साफ होगा।

Exit mobile version