छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की इस सूची ने किया चुनावी माहौल गर्म, ये है भूपेश का फिर सरकार बनाने का प्लान

Chhattisgarh Assembly Election Congress CM

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। कांग्रेस ने बुधवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को फिर से दुर्ग शहर से चुनावी मैदान में उतारा है। मोतीलाल वोरा अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर ही छत्तीसगढ़ में फिर से अपनी सरकार दोहराने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने पिछले 2018 के चुनावों में 90 विधानसभा सीटों में 68 सीट कांग्रेस ने जीती थी। शानदार जीत दर्ज कर कांग्रेस ने सरकार बनाई। बीजेपी को तब 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था। जबकि जेसीसी जे के साथ बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीट मिलीं थी। उपचुनावों में मिली जीत के बाद विधानसभा में कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है।

उम्मीदवार का नाम विधानसभा सीट

रामानुजगंज विधानसभा से फिर डॉ.अजय तिर्की

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची में जारी प्रत्याशियों के जिन नामों को शामिल किया है उनमें कई मौजूदा विधायक हैं। रामानुजगंज विधानसभा से डॉ.अजय तिर्की को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।। डॉ. अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्र में जनता खुश है। बधाई देने वाले की लाइन लगी हुई है। वहीं प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डॉक्टर अजय तिर्की ने कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद देते हुए सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव के प्रति भी आभार जताया।

Exit mobile version