चैंपियंस ट्रॉफी भारत को बड़ा झटका बुमराह पर सस्पेंस
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आया था। वे दर्द से परेशान हो गए थे बुमराह को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद वे रेस्ट पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वे शायद ही खेले। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड के ऐलान के वक्त मोहम्मद सिराज को जब टीम से बाहर किया गया तो करोड़ों क्रिकेट फैंस और क्रिकेट के दिग्गज हैरान रह गए थे। सिराज किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं हर्षित राणा आखिरी वनडे सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा थे। वो सीरीज अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई थी हालांकि इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे में अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था दरअसल, बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए टीम में रखा गया था। यह मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा