Champions Trophy 2025 मास्टरस्ट्रोक साबित होगा भारत का ये फैसला!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा की टीम इंडिया उनकी पसंदीदा टीम है

मास्टरस्ट्रोक साबित होगा भारत का ये फैसला!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा की टीम इंडिया उनकी पसंदीदा टीम है। टीम इंडिया पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हारने का कोई दबाव नहीं होगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दबाव में बेहतर करने वाली टीम है, ऐसे में टीम इंडिया को उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक के सभी मुकाबले दुबई में ही खेले हैं। ऐसे में भारतीय टीम यहां से परिचित है, जबकि दूसरी टीमों को थोड़ा नुकसान है, क्योंकि वे अलग-अलग ग्राउंड पर खेलकर आ रहे हैं। सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर सुबह से ही क्रिकेट फैंस अपने-अपने तरीके से पूजा अर्चना कर रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है

Exit mobile version