@Champions Trophy-2025 भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का किसी भी फॉमेट का मैच हो वह काफी रोमांचक होता है। अगर मैच रविवार वाले दिन हो तो इस रोमांच का मजा भी दोगुना हो जाता है। ऐसे में आज रविवार 23 फरवरी को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान दुबई के क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी—2025 के ग्रुप ए के इस अहम मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दुबई स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इस महामुकाबले के समय को लेकर बात करें तो यह भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
- भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
- दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
- दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा मैच
- वनडे में अब तक दोनों टीमें 135 बार भिड़ीं
- जिनमें 73 पाकिस्तान, 57 मैच भारत जीता
- चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच 5 मुकाबले हुए
- पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की
- भारत ने 2 मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी
- 2017 फाइनल में पाकिस्तान ने सफलता हासिल की
टीम इंडिया के लिए हमेशा से ही लकी साबित हुआ दुबई स्टेडियम
बता दें दुबई का यह क्रिकेट मैदान टीम इंडिया के लिए हमेशा से ही लकी साबित हुआ है। दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 मैच हुए हैं। एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इन 28 मैच में से भारत ने 19 बार मैच जीता और पाकिस्तान को 9 बार ही सफलता मिली है।
इस तरह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज सुपर संडे होने वाला है। हाईप्रोफाइल मुकाबले में टीम इंडिया और पाक के बीच जंग होगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला मैच है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। हाइप्रोफाइल मुकाबले के लिए भारत के सामने एक आंकड़ा शानदार है और दिल को राहत देने वाला भी है। दरअसल दुबई के मैदान पर टीम इंडिया ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ ODI वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों मैच में टीम इंडिया ने विजय हासिल की है। अब टीम इंडिया के सामने आज इस मैदान पर एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाकर जीत की हैट्रिक लगाने का सुनहरा अवसर है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा भारत ये मैच हारे, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़
आज रविवार को होने वोले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भारतीय फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में दोनों टीम दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। वहीं दूसी ओर सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस अपने—अपने अनुमान लगा रहे हैं। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर अब पूर्व भारतीय किक्रेटर का एक बड़ा बयान सामने आया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वे चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण में रोमांच बढ़ाने के लिए पाकिस्तान भारत को हराए इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने अचानक हर किसी को हैरान कर दिया है।