ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेगें मुख्यमंत्री कल लेंगे शपथ !

मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले अक्सर मुख्यमंत्री पद, इसकी रेस में शामिल चेहरों को लेकर कई बार चर्चा होती है। अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चा जमकर वायरल हो रही है। कई लोग उन्हें शिवराज के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का अगला दावेदार मान रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश दौरे से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चाएं तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं जो सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं। बता दें कि सिंधिया की जब बीजेपी में एंट्री हुई थी, उस समय से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि वे शिवराज के बाद पार्टी में मुख्यमंत्री पद के अगले दावेदार हो सकते हैं। चुनावी साल में ये चर्चा कई बार सियासी तौर पर की गई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर सिंधिया को सीएम बना दिया है। हालांकि बीजेपी और केंद्रीय मंत्री की ओर से इस चर्चा पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

 

इमरती देवी सिंधिया को कह चुकी हैं मुख्यमंत्री
बता दें मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और सिंधिया खेमे की पूर्व सदस्य इमरती देवी ने भी मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कह दिया था।हालांकि इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी गलती सुधारने का प्रयास भी किया था। लेकिन उनकी इस गलती से लोगों को अंदेशा हो गया था कि सिंधिया विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं।

 

भोपाल में अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कुछ घंटों के लिए भोपाल आ रहे है। वे भोपाल के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस बैठक में गृहमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , कैलाश विजयवर्गीय सहित संगठन के बडे़ नेता शामिल हैं। शाह की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। चुनावों को लेकर शाह ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिसके जरिए रोजाना बड़े मुद्दों और घटनाक्रमों की रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को भिजवाई जाएगी।

Exit mobile version