CBSE ने किया सचेत-असमाजिक तत्व फर्जी लिंक के जरिए बना रहे छात्रों को अपना शिकार

CBSE Board Exam

CBSE Board Exam 2023।ठंडी हवाओं की विदाई और मौसम का रुख बदलने और गर्मी का अहसास होने के साथ ही परीक्षाओं मौसम आ गया है। इस बीच सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। सीबीएसई की 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड की परीक्षाएं इसी माह की 15 तारीख से शुरू हो चुकी हैं। जिसके तहत 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक जबकि 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसी बीच बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर कुछ नई गाइडलाइंस साझा की है। जिसमें सीबीएसई ने जारी नोटिस में बताया है कि संबंद्धित स्कूलों से मीटिंग के बाद परीक्षा के आयोजन को लेकर स्कूलों एवं परीक्षा केंद्रों के लिए कुछ नए निर्देश हैं।

प्लास्टिक बैग का न किया जाए उपयोग

सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के बाद संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को उत्तर पुस्तिकाएं भेजते समय, प्लास्टिक बैग का उपयोग तभी किया जाए जब वे पोस्टल सर्विस के माध्यम से भेजी जा रहीं हों। सील्ड उत्तर पुस्तिकाएं व्यक्तिगत रूप से या सिटी कोऑर्डिनेटर के जरिए भेजी जा रही हैं, तो प्लास्टिक बैग का उपयोग न किया जाए।

व्हाट्स ऐप से बनाकर रखें दूरी

बोर्ड ने कहा कि आधिकारिक वेबसाईट www.cbse.gov.in पर सैम्प्लर पेपर्स और प्रैक्टिस पेपर्स फ्री में उपलब्ध है। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान कोई भी व्हाट्स ऐप मैसेज न भेजे जाएं। चाहे वे बोर्ड से बातचीत करने के लिए हों अथवा बोर्ड परीक्षा के किसी अन्य अधिकारी के साथ कोई चर्चा हो। साथ ही बोर्ड ने एक लिंक साझा की है। जिसमें प्रश्न पत्र को लेकर सभी अवलोकन जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि कुछ असमाजिक तत्वों फर्जी लिंक के जरिए छात्रों और दूसरे हितधारकों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसके अनुसार वेबसाईट पर 30 सैम्पल पेपर्स प्रसारित किये गए हैं। जिसे डाउनलोड करने के लिए पैसों मांगे जा रहे हैं। जिसे देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को सावधान रहने और ऐसे फेक मैसेजेस आउए वेबसाईटों के लिंक का जवाब देने जवान देने से सावधान किया है।

Exit mobile version