CBSE 12th Results 2025 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई में 12वीं में 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए है। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है वहीं छात्राओं ने छात्रों से 5.94% से अधिक अंकों से बाजी मारी है। करीब 91% से अधिक छात्राएं परीक्षा में पास हुईं हैं।
- कैसे करें सीबीएसई बोर्ड 12th Exam का रिजल्ट
- 88.39% छात्र हुए 12वीं में पास
- 91% से अधिक छात्राएं हुईं परीक्षा में पास
- ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
- सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर करें क्लिक
- रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
- आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा स्कोरकार्ड
- स्कोरकार्ड से चेक करें और प्रिंट निकाल लें
बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की ओर से 12वीं कक्षा के नतीजे 2025 जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in — पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इस साल कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक स्टूडेंटस ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी। रिजल्ट के लिए 42 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे थे। पिछले साल भी बोर्ड की ओर से 13 मई को ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।
पिछले साल का रिजल्ट
सीबीएसई में 12वीं कक्षा में पिछले साल 87.98 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 91.52 रहा था। जबकि छात्रों के पास होने का प्रतिशत 85.12 फीसदी ही रहा था। पिछले साल सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा था जो 2023 के मुकाबले करीब 0.48 फीसदी अधिक रहा था। पिछले साल 2024 में 10वीं में 93.12 फीसदी स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए थे।