गुरुग्राम के नामी अस्पताल में एक एयर होस्टेस के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां वेंटिलेटर सपोर्ट के दौरान ये सब हुआ है। एयर होस्टेस से अस्पताल में छेड़छाड़ मामले पर अब गुरुग्राम पुलिस का कहना है पीड़िता का बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिये गये हैं। पुलिस की टीम अब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान भी कर ली जाएगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान लुट गई अस्मत
वेंटिलेटर पर थी एयर होस्टेस
एयर होस्टेस को बनाया हवस का शिकार
गुरुग्राम के गैर सरकार अस्पताल में इलाज के दौरान एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के एक कर्मचारी पर कथित तौर पर उस समय उसका यौन उत्पीड़न किया, जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी। गुरुग्राम के सदर थाने में 46 साल की पीड़ित एयर होस्टेस की इस शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पूरा मामला 6 अप्रैल का बताया जा रहा है। एयर होस्टेस का कहना है तबीयत खराब होने के चलते उसके पति ने उसे गुरुग्राम के नामी निजी अस्पताल में एडमिट करवाया था। जहां पर इलाज के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। वेंटिलेटर पर रखे होने के दौरान उसे यह आभास हुआ की उसके साथ अश्लील हरकत की जा रही है।
वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस से अश्वील हरकत
वेंटिलेटर पर होने और बेहोशी की हालत में होने के चलते एयर होस्टेस न तो इसका विरोध कर पा रही थी और न ही मदद के लिए शोर मचा पा रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसकी स्थिति में सुधार आया तो 13 अप्रैल को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद जब एयर होस्टेस अपने घर पहुंची तो उसने इसकी शिकायत 112 नंबर पर की। इसके साथ ही अपने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई।
होटल में स्वीमिंग के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
पुलिस को दी अपनीे शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वह एक एयरलाइंस कंपनी में बतौर एयर होस्टेस है। कंपनी की ओर से गुरुग्राम में वह ट्रेनिंग के लिए आई थी। इस दौरान वह एक होटल में रुकी। जहां होटल में स्विमिंग पुल में स्विमिंग के दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में इलाज के लिए वह गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुई थी। इसके बाद हालत में सुधार न होने पर उसके पति ने 6 अप्रैल को उसे इलाज के लिए गुरुग्राम के ही एक दूसरे नामी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां से 13 अप्रैल को अस्पताल ने उसे डिस्चार्ज किया है।
पीड़ित एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि 6 अप्रैल को इलाज के दौरान वह वेंटिलेटर पर थी। उसी समय अस्पताल के किसी स्टॉफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। वेंटिलेटर पर होने के चलते वह कुछ बोल नहीं पाई हालांकि बहुत डर गई थी। इस घटना के समय वह बेहोशी की अवस्था में थी। जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो घर आने के बाद उसने पति को अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
CCTV फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश
पीड़ित एयर होस्टेस की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम अस्पताल स्टाफ से पूछताछ तो कर ही रही है इसके साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।