हाईटेक बिल्डिंग में भी सैफ अली अनसेफ: …आधी रात को किसने किया प्राणघातक हमला…पुलिस की टीम इस एंगल से भी कर रही जांच

Case of attack on Bollywood actor Saif Ali Khan came to light

बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान पर बुधवार रात करीब 2:30 बजे हमले किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ अली खान के हाथ, गले, पीठ और सिर पर चाकू से चोट लगी है। घायल अवस्था में सैफ अली को रात 3.30 बजे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल लाया गया,जहां उनकी सर्जरी कर दी गई। वहीं पुलिस की ओर से जांच के लिए सात टीमों का गठन किया गया है।

इधर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से हमला कर चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव बहुत गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के करीब लगा है। बताया जाता है कि सैफ अली का इलाज डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे कर रहे हैं।

सैफ पर हमला बच्चों के कमरे में हुआ

सैफ अली और फिल्म इं​डस्ट्री से जुड़े सूत्रों की माने तो हमले की यह घटना को सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है। ऐसे में पुलिस अब यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि हमलावर घर के अंदर तक कैसे घुस आए। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमलावर बाहर से आए थे या फिर वे पहले से ही घर के अंदर मौजूद थे।

वहीं सैफ अली के पीआर की माने तो नैनी यानी बच्चों की देखरेख करने वाली हेल्पर ने रात करीब 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाजें सुनी थीं, इसके बाद जब वह आवाज सुनकर उठी तो घर पर सैफ अली का पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इस बीच सैफ अली खान भी कुछ आवाज सुनकर जागे। उन्होंने हमलावर का सामना किया। सैफ अली ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान हुई हाथपाई में हमलावरों ने चाकू निकाल लिया और उन पर एक के बाद एक कई वार किए। इसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए।

वहीं सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर अली खान की टीम की ओर से भी एक बयान जारी कर बताया गया कि सैफ के घर में लूट का प्रयास किया गया। फिलहाल घायल अवस्था में सैफ अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के दूसरे सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मुंबई पुलिस ने की वारदात वाले कमरे की जांच

मुंबई पुलिस की टीम ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इसके लिए मुंबई पुलिस की ओर से 7 टीम बनाई गईं हैं। यह टीम हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस की एक टीम सैफ के घर भी पहुंची और पांच हाउस स्टाफ से पुलिस की टीम ने पूछताछ की है। सैफ अली पर हुए हमले की इस घटना को लेकर हाउस हेल्प का एंगल भी सामने आ रहा है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि घर में घुसने के बाद हमलावरों की सैफ के हाउस हेल्पर से बहस हो रही थी। जिसे शांत कराने के लिए ही सैफ बीच में आए, इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version