चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों को 2 के ग्रुप्स में बांटा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार 19 जनवरी को मीटिंग होना है, उस दिन स्क्वॉड का एलान किया जा सकती है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट की आखरी सीरीज इंग्लैंड के विरुद्ध खेलनी है। दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तान भाग लेने के लिए जाएंगे। बता दे कि किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस मेजबान देश में ही होती है। ऐसे में रोहित शर्मा भी इसमें हिस्सा लेने पाकिस्तान जा सकते है।