44 करोड़ रुपए देकर अमेरिका की मिल सकती है नागरिकता अमेरिका पहला देश नही है जो पैसे के बदले दे रहा नागरिकता

44 करोड़ रुपए देकर अमेरिका की मिल सकती है नागरिकता अमेरिका पहला देश नही है जो पैसे के बदले दे रहा नागरिकता

ट्रम्प ने कहा कि यह वीजा कार्ड अमेरिकी नागरिकता के रास्ते खोलेगा इसे खरीदकर लोग अमेरिका आएंगे और यहां बहुत ज्यादा टैक्स भरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘गोल्ड कार्ड’ वीज़ा स्कीम को शुरू करने की अपनी योजना के बारे में एलान किया है. इसकी कीमत 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये होगी और ये अमीर लोगों के लिए अमेरिकी नागरिकता पाने का रास्ता होगा. ट्रंप ने ओवल ऑफ़िस में कैबिनेट के पहली बैठक के बाद कहा, “ये लोग अमीर होंगे और सफल होंगे

क्यो है गोल्ड कार्ड
‘गोल्ड कार्ड’ नाम से एक नए वीजा प्रोग्राम को शुरू करने का ऐलान किया इसे 5 मिलियन डॉलर (44 करोड़ भारतीय रुपए) में खरीदा जा सकता है। ट्रम्प ने इसे अमेरिकी नागरिकता का रास्ता बताया है। ट्रंप ने ओवल ऑफ़िस में कैबिनेट के पहली बैठक के बाद कहा, “ये लोग अमीर होंगे और सफल होंगे बता दें कि वर्तमान में अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए EB-5 वीजा सबसे आसान विकल्प है. इसके लिए 1 मिलियन डॉलर यानी कि 8.75 करोड़ रुपए चुकाने होते हैं. ट्रंप का कहना है कि गोल्ड कार्ड के जरिए अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज जल्द चुकाया जा सकता है.

भारतीयों को बड़ा झटका
भारतीय जो अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए EB-5 प्रोग्राम पर निर्भर थे, उनके लिए ‘ट्रम्प वीजा प्रोग्राम’ काफी महंगा पड़ सकता है। EB-5 कार्यक्रम को खत्म करने से लंबे ग्रीन कार्ड बैकलॉग में फंसे स्किल्ड भारतीय प्रोफेशनल्स को भी नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version