राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव का ऐलान 20 दिसंबर को होगा मतदान जाने किस दिन आएगा रिजल्ट
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनावों का ऐलान कर दिया इन सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होगा बता दें की इन सीटो में आंध्र प्रदेश की तीन सीटें है इसके अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल औडिशा की एक एक सीट शामिल है वही राज्यसभा की ये सभी सीटे सासंदो के इस्तीफे के बाद खाली हुई है
3 दिसंबर को जारी होगी अधिसूचना
निर्वाचन आयोह के अनुसाल 3 दिसंबर को उपचुनाव से जुड़ी अधिसुचना जारी की जाएगी 10 दिसंबर को नामाकंन की आखिरी तारीख है वही 13 दिसंबर तर नामांकन वापस ले सकते हैं वही 20 दिसंबर को चुनाव और इसी दिन नतीजे जारी कर दिए जाएंगे
आंध्र प्रदेश की तीन सीटों पर चुनाव
राज्यसभा की सबसे ज्यादा सीटे आंध्र प्रदेश की शामिल हैं यहा तीन सीटो पर राज्यसभा चुनाव होने हैं तीन सीटो पर जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था वही आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी टीडीपी इस सीटो पर बाजी मार सकती है
राज्यसभा की ये सीट क्यों अहम मानी जा रही है
राज्यसभा की सभी 6 सीटो पर सभी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है आंध्र प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव होने से वहां के सियासी समीकरणों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में भी एक-एक सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सत्ताधारी दल अपनी सीटें बरकरार रख पाते हैं या विपक्ष उन्हें छीनने में कामयाब होता है।