रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव…बीजेपी का दावा…यहां भी होगा कांग्रेस का हरियाणा जैसा हश्र…!
देश के दो राज्य महाराष्ट और झारखंड के साथ कई राज्य में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कभी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव आयोग की ओर से इसकी तारीखों की घोषणा किए जाने से पहले ही सियासी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने भी पार्टी कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक बुलाई। प्रत्याशी चयन की कवायद भी तेज हो गई है।
दक्षिण रायपुर उपचुनाव पर उपचुनाव
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने से खाली हुई सीट
डिप्टी सीएम साव ने किया बड़ा दावा
‘इस बार भी बीजेपी को ही मिलगा आशीर्वाद’
बता दें हरियाणा में तीसरी बार पार्टी की सरकार बनने पर बीजेपी की टीम का जोश हाई है। जिसका असर रायपुर दक्षिण सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी देखने को मिल रहा है। यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने तैयारियों को लेकर बैठकें शुरु कर दी है। बीजेपी कांग्रेस दोनों दल बैठकों में व्यस्त हैं। पार्टी बड़े नेता जमीनी हालात को टटोलने के लिए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने लगे हैं।
इस बीच राजधानी में बीजेपी कार्यालय में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने कहा रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पार्टी गंभीरता से काम कर रही है। मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेंगे।
पार्टी कोरग्रुप की बैठक में रायपुर दक्षिण के चुनाव को लेकर विस्तार से बात हुई है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को हरियाणा में हुई हालात देखना चाहिए। कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी यही हश्र होगा। जनता BJP के साथ हमेशा की तरह खड़ी हुई है। इस बार भी बीजेपी को ही आशीर्वाद मिलेगा।