उत्तरप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से,अखिलेश की पार्टी ने इन मुद्दों को लेकर की सरकार को घेरने की तैयारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ होगी जबकि गुरुवार 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 5 मार्च तक 11 दिन सदन की बैठक के लिए पूरे बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
- आज से शुरू हो रहा विधानसभा का बजट सत्र
- राज्यपाल के अभिभाषण से होगा शुरू
- बजट सत्र में जोरदार हंगामे का आसार
- क्षेत्रीय भाषाओं में सदस्य रख सकेंगे अपनी बातें
- पहली ऐसी विधानसभा,जिसमें होगी ऐसी सुविधा
- 20 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। सत्र के पहले दिन आज मंगलवार को विपक्षी दलों की ओर से हंगामा किये जाने के आसार हैं। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में अव्यवस्था और मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हुयी भगदड़ के अतिरिक्त मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के साथ संभल में हुई हिंसा को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। आज राज्यपाल आनंदीबेन सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगी। सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी सत्र के दौरान 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में पेश करेंगे।
सर्वदलीय बैठक में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा सदन में विधायक अब हिन्दी अंग्रेजी ही नहीं अवधी, भोजपुरी, बुन्देली और ब्रज की बोली में भी अपनी बात रख सकेंगे। सदन की चर्चा का ट्रांसलेशन भी इन चार बोलियों के साथ अंग्रेजी भाषा में किया जाएगा। स्पीकर ने कहा यह देश की किसी भी विधानसभा में अपनी तरह का पहला प्रयोग है किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य उत्तरप्रदेश की आमजनता खासकर ग्रामीण अंचल की जनता को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से और अधिक जोड़ना है। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस सत्र में गुरुवार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए। संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सभी विधायकों को अपने सुझावों और मुद्दों को सदन में रखना चाहिए। सीएम ने कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा देश में ई-विधान लागू करने वाली पहली विधानसभा भी है। सदन की गैलरी के सुंदरीकरण और मुख्यहॉल के नवीनीकरण के साथ भित्ति चित्र स्थापित करने जैसे विभिन्न काम भी इस सदन में किये गये हैं।