बजट सत्र छोड़कर नरोत्तम और भदौरिया को किया दिल्ली तलब, क्या बीजेपी करने जा रही है बड़ा फेरबदल?,कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष ?, क्या ​कैबिनेट में होगा बदलाव?

Narottam Bhadoria

ये सवाल दरअसल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश की विधानसभा सभा में विपक्ष के हमले झेल रही बीजेपी की शिवराज सरकार में ससंदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को अचानक दिल्ली तलब किया गया है। इनके दिल्ली दौरे से एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा या अरविंद भदौरिया दोनों में से किसी एक को मध्यप्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई हैं। बता दें दिल्ली आने के निर्देश मिलते ही मंगलवार को विधानसभा से ही मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा तत्काल दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। चर्चा है कि पार्टी नेतृत्व कैबिनेट विस्तार की उलझनों के बीच मध्यप्रदेश में नेता बदलने के विकल्प पर भी मंथन कर रही है। इसी सिलसिले में नरोत्तम मिश्रा को अचानक तलब किया गया है। हालांकि अभी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयास ही लग रहे हैं। बीजेपी की ओर से साफतौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है।

खत्म नहीं हो रही बीजेपी अंतर्कलह

साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में बीजेपी भी अंतर्कलह से जूझ रही है। पार्टी ही नहीं सत्ता प्रमुख बनने के लिए भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में अंदरुनी घमासान मचा हुआ है। उपरी तौर पर बीजेपी में सबकुछ ठीकठाक भले ही नहीं नजर आ रहा हो लेकिन अंदरखाने की बाद करें तो कभी भी उबाल आ सकता है। सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्य के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के त्रिकोण को लेकर लोग कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। ये तीनों कब किसे निपटा दें,किसके नजदीकी हो जाएं…लोगों को समझ ही नहीं आने देते हैं। पिछले कई मौके पर ये साबित हो चुका है। दरअसल कई ऐसे मौके ऐसे आए जब ये तीनों एक दूसरे को निपटाने की जुगत में नजर आए। हालांकि तीनों ही नेता खुलकर एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई देते हैं। लेकिन पर्दे में रहकर एक दूसरे को निपटाने के खेल में भी इन्हें महारत हासिल है। तीनों ही नेता बस एक मौके के इंतजार हैं। शायद इसी को राजनीति कहते हैं।

सत्ता और संगठन में फेरबदल की आहट

संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सत्र छोड़कर दिल्ली तबल किया गया, जिससे साफ है बीजेपी कुछ बड़ा फेरबदल करने जा रही है। नरोत्तम मिश्रा के यूं अचानक दिल्ली बुलाए जाने के पीछे शिवराज कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। बता दें पिछले दिनों विकास यात्रा के दौरान प्रदेशभर में बीजेपी और उसके विधायक मंत्रियों की खासी फजीहत हुई थी। ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसे लेकर चिंतित नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि जिन विधायकों को अपने क्षेत्र में विरोध झेलना पड़ा है चुनाव के समय उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। साथ ही जिन मंत्रियों की विकास यात्रा के दौरान फजीहत हुई है उन्हें ​कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है।

पहले किया था शिवराज को तलब

बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली तलब किये गये थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवराज को 25फरवरी को अचानक दिल्ली तलब किया था। 25 फरवरी को सीएम शिवराज ने जेपी नड्डा के साथ बंद कमरे में लंबी चर्चा की थी। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे।

Exit mobile version