Budget 2025: पीएम धन धान्य कृषि योजना का एलान किसानों को अब 5 लाख रुपये तक का लोन बढ़ाई गई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई’, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैंकब हुई थी स्कीम की शुरुआत कृषि पैदावार बढ़ाने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बेहद ही सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है। इस स्कीम की शुरुआत साल 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा की गई थी
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने मखाने की खेती पर भी फोकस रखा। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा। मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के किसानों को मखाने की खेती करने में मदद मिलेगी। इससे उनकी इनकम बढ़ सकती है। रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं।
छोटे और भूमिहीन किसानों को मिलेगा लाभ
छोटे और भूमिहीन किसानों को कई योजनाओं के तहत लाभ मिलता है इनमें से कुछ योजनाएं ये रहीं: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पीएम-केएमवाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की शुरुआत सीएम विष्णुदेव साय ने की है। इस योजना के तहत राज्य के उन किसानों को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे जिनके पास जमीन नहीं है