बजट 2022- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता- महंगा

बजट 2022- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता- महंगा

बजट 2022- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता- महंगा

नई दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार यानी एक फरवरी को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की है. लेकिन हम बात करेंगे आम आदमी की जेब पर इस बजट का कितना असर पड़ेगा. दरअसल,  बजट में वित्त मंत्री ने तमाम चीजों पर कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क समेत तमाम शुल्क घटाए और बढ़ाए जाने की घोषणा की है. जिसके बाद क्या क्या होगा सस्ता और महंगा. तो चलिए जाने हैं इस बजट में क्या क्या सस्ता हुआ है और क्या हुआ महंगा.

मोबाइल फोन चार्जर होंगे सस्ते

सरकार ने मोबाइल फोन के चार्जर, ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य पर कस्टम ड्यूटी में छूटी दी है. ताकि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके. जिसके बाद से मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस सस्ते होंगे.

जेम्स एंड ज्वैलरी होगी सस्ती

जेम्स एंड ज्वैवरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर पांच फीसदी कर दी है. यह ऐलान सरकार ने यह रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया है. इसके अलावा, सिंपली सोंड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का भी ऐलान किया है.

आर्टिफिशियल गहने होंगे महंगे

सरकार ने अंडरवैल्यू आर्टिफिशियल गहनों पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 400 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. जिसके बाद आने वाले समय में ये गहने महंगे हो सकते हैं. इसके साथ ही सरकार ने बटन, जिपर, चमड़ा, पैकेजिंग बॉक्स, सस्त होगा.

अब बारिश से बचना पड़ेगा महंगा

बारिश हो और छतरियों का जिक्र न हो ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन अब बारिश में भीगने से बचाने वाली ये छतरियां महंगी हो जाएंगी. सरकार ने बजट में इन पर टैक्स बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही छतरियां बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुलपुर्जों पर मिलने वाली टैक्स की छूट को सरकार ने खत्म कर दिया है.

Exit mobile version