जियो और एयरटेल की ओर से अपने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया गया है। अब ऐसी रिपोर्ट मिल रही है कि प्लान महंगा किये जाने की वजह से बहुत से लोगों ने अब बीएसएनएल की ओर रुख किया है। सोशल मीडिया पर लोग रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने के लिए जियो और एयरटेल कंपनी को खरी-खोटी सुनाने में लगे हैं। इसी बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज TCS और बीएसएनएल के बीच करीब 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। BSNL और TATA कंसल्टेंसी सर्विसेज मिलकर पूरे भारत के करीब एक हजार से अधिक गांवों में 4 जी इंटरनेट सेवाएं शुरू करेंगे। इससे जल्द ही लोगों को और भी तेज इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
- BSNL और TATA की हुई बड़ी डील
- अब गांवों में भी मिलेगा फास्ट इंटरनेट
- बीएसएनएल और टीसीएस के बीच हुई डील
- दोनों के बीच हुई 15,000 करोड़ की डील
- एक हजार गांव में देंगे 4जी इंटरनेट सेवा
- मिलेगी तेज स्पीड इंटरनेट सेवा
- जियो एयरटेल के प्लान हुए महंगे
4-जी इंटरनेट सर्विस बाजार पर जियो-एयरटेल का राज !
बता दें फिलहाल 4जी इंटरनेट सर्विस बाजार में मुकेश अंबानी की जियो और भारती मित्तल की एयरटेल कंपनी का ही एकछत्र राज है। ऐसे में बीएसएनएल ने अगर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया तो जियो के साथ एयरटेल को भी कड़ी टक्कर बाजार में मिल सकती है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस भारत के चार क्षेत्रों में डेटा सेंटर भी तैयार करने में जुटा है। जिससे देश में 4 जी इन्फ्रास्ट्रक्कर को और अधिक बनाने में सरकार को मदद मिलेगी।
पिछले महीने जियो ने किया प्लान महंगा
पिछले महीने जियो ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके तत्काल बाद एयरटेल के साथ वीआई (वोडाफोन आइडिया) की ओर से भी अपने प्लान के दाम बढ़ा दिए थे। जियो और एयरटेल के नए दाम 3 जुलाई से ही लागू हो चुके हैं। जबकि वोडा के नए दाम चार जुलाई से लागू किये गये। यही जियो, एयरटेल और वोडा की दुखती रग बन गई है। इसी को लेकर अब TCS -BSNL के जरिये छू सकती है।