फिलहाल सीमा पर तैनात ही रहेंगे भारतीय सैनिक…पाक की ओर से हरकत हुई तो देंगे मुंहतोड़ जवाब…!

BSF officers say that their vigilance on the border with Pakistan remains the same as before

फिलहाल सीमा पर तैनात ही रहेंगे भारतीय सैनिक…पाक की ओर से हरकत हुई तो देंगे मुंहतोड़ जवाब…!

सीजफायर होने के बाद भी फिलहाल कुछ दिनों तक भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात रहेंगे। जवानों को सीमा से नहीं हटाया जाएगा। इसका निर्णय सोमवार 12 मई को होने वाली डीजीएमओ की बैठक के बाद लिया जा सकता है कि असल में ‘मूवमेंट’ का क्या करना है। फिलहाल जवानों की संख्या में कुछ कमी या बढ़ोतरी भी नहीं की जाएगी। हालांकि इतना जरूर है कि अब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बंद कर दी गई है। लेकिन पाकिस्तान की फितरत अलग है अब उसने सीजफायर का फिर से उल्लंघन किया तो पहले की तरह ही उसका जवाब जरूर दिया जाएगा।

बीएसएफ अधिकारियों का कहना है पाकिस्तान से लगी बॉर्डर पर उनकी मुस्तैदी पहले की तरह ही है। पाकिस्तान पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। हां डीजीएमओ मीटिंग के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। नतीजे सकारात्मक निकलते हैं तो फिर उसी हिसाब से सेना को सीमा पर तैनाती को कम किया जाता सकता है। लेकिन जिस प्रकार से पाकिस्तान की ओर से पिछली 8 और 9 मई और सीज फायर का उल्लंघन कर भारत पर ड्रोन अटैक किया गया, उससे सबसे ज्यादा परेशानी बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों को ही उठानी पड़ी है।
ऐसे में जरूरत के मुताबिक, उन्हें शिफ्ट भी किया गया था। उस सयम कुछ गांवों को खाली भी कराने पर काम किया जा रहा था। लेकिन अब पूरी तरह से सीजफायर होने से कम से कम बॉर्डर इलाके के गांवों को खाली तो नहीं कराया जाएगा। लेकिन यह तय है कि जवानों की मुस्तैदी में कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी। भारतीय सेना के जवान पहले की तरह ही 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात रहेंगे। जिससे पाकिस्तान की तरफ से कोई हरकत ना हो जाए या फिर घुसपैठ की कोशिश ना करा दी जाए। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अब सीमावर्ती इलाकों में भी हालात सामान्य होते जाएंगे।

भारतीय सेना ने किया आतंकियों का लॉन्च पैड तबाह

जम्मू सेक्टर में पिछले दिनों पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जब बिना उकसावे के बीएसएफ चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी थी तो इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में बने आतंकवादियों के एक लॉन्च पैड को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जवाबी फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों और कई संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version