मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 30 मार्च को होगा प्रसारित, पीएम मोदी ने मांगे लोगों से सुझाव
पीएम नरेन्द मोदी अपने बहुप्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने सुझाव साझा करने की अपील की है। मन की बात’ कार्यक्रम का यह एपिसोड रविवार 30 मार्च को प्रसारित होगा।
बता दें पीएम नरेन्द मोदी ने मन की बात‘ कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर सुझाव मिलने पर भी प्रसन्नता जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी देते हुए कहा उन्हें इस महीने के ‘मन की बात’ के लिए बड़े पैमाने पर सुझाव प्राप्त होने पर खुशी हुई है। पीएम ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा, “इस महीने के ‘मन की बात’ के लिए कई तरह के इनपुट मिलने से उन्हें खुशी हुई है। यह कार्यक्रम रविवार 30 तारीख को प्रसारित होगा। यह सुझाव सामाजिक भलाई के लिए सामूहिक प्रयासों की ताकत को उजागर करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की वे और लोगों को इस एपिसोड के लिए अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम के लिए और भी सुझाव देने की अपील की है। जिससे ‘मन की बात’ का यह
संस्करण और भी अधिक प्रभावी और जनहितकारी बन सके। बता दें ‘मन की बात’ कार्यक्रम पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम के रूप में हर माह के अंतिम राविवर को प्रसारित होता है। जिसमें पीएम विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में नागरिकों से जुड़े विचारों को शामिल करते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी इस रविवार 30 मार्च को आकाशवाणी पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश और विदेश के लोगों के साथ अपने विचार को साझा करेंगे। इस बार यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 120वां एपिसोड प्रसारित होगा। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं की बात कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझावों को टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 की माध्यम से भेज सकते हैं। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम के माध्यम से भी ऑनलाइन अपने सुझाव मन की बात कार्यक्रम के लिए साझा कर सकते हैं। मन की बात एपिसोड के लिए सुझाव इस माह की 28 मार्च तक ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के साथ ही संपूर्ण नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट नहीं न्यूजऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा।
प्रकाश कुमार पांडेय