कुश्ती पर दंगल जारी लगातार, झुकने को नहीं कोई तैयारः पहलवानों और महासंघ अध्यक्ष के बीच आरपार की लड़ाई

बृजभूषण का इस्तीफे से साफ इनकार

पूनिया और साक्षी मलिक

बजरंग पूनिया ने पहलवानों को संबोधित किया

नई दिल्लीः स्टेज वही है, किरदार वही हैं, बस कुछ नए कलाकारों की एंट्री हुई है। भारतीय कुश्ती महासंघ यानी (WFI) के अध्यक्ष तने हुए हैं। खिलाड़ी भी अड़े हुए हैं। खेलमंत्री लगातार सुलह की रागिनी गा रहे हैं। सबको इंतजार है मामले के सुलझने का।

3 दिनों से चल रही है रार

बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग कर रहे महिला और पुरुष पहलवानों ने आज यानी शुक्रवार 20 जनवरी को तीसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा है। जंतर-मंतर पर उनका धरना जारी है, जिसे बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे 30 सीनियर पहलवानों का समर्थन हासिल है।

पहलवानों ने भारतीय ओलिंपिक संघ में यौन शोषण की शिकायत की है। खेल मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को भी इन पहलवानों से बातचीत की है। कल गुरुवार यानी 19 जनवरी को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहलवानों के साथ 4 घंटे बैठक चली थी।

हरियाणा की खाप पंचायतें भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंच सकती हैं। गुरुवार यानी कल 19 जनवरी  को फोगाट खाप के बुलावे पर सर्वजातीय सर्व खाप पंचायत हुई और उसमें तय किया गया कि अगर पहलवानों की मांगे न मानी गईं तो दो दिनों में खाप पंचायतें धरने में शामिल होंगी।

जानिए, आज क्या-क्या हुआ, हो सकता है

  • सांसद और कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण ने यौन शोषण के आरोपों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है।
  • खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच और मांगों पर विचार के लिए कमेटी बनाने का सुझाव दिया है।
  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी विवाद में कूदे।
  • केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफे हुए, ना कार्रवाई। ये बेहद शर्मनाक है।
  • बॉक्सर विजेंदर सिंह भी सुबह जंतर-मंतर पहुंचे।
  • विजेंदर ने कहा कि मैं यहां पहलवानों से मिलने आया हूं।
  • इससे पहले वृंदा करात को पहलवानों ने अपने मंच से हटा दिया था।
  • फिलहाल, सबको बृजभूषण की पीसी का इंतजार है।
Exit mobile version