कई फिल्मों में आपने हीरो को बढ़ी हुई दाढ़ी के गेटअप में देखा होगा। आज के दौर में युवाओं को बढ़ी हुई दाढ़ी खासी पसंद आ रही है। मूछों और दाढ़ी का जमाना फिर लौट आया है। पहले हीरो को चिकना और साफ सुथरा दिखाने के लिए ज्यादातर उन्हें शेव लुक में ही रखा जाता था लेकिन अब जिस फिल्म में हीरो दाढ़ी मूंछ रख लें, वो ही ज्यादा हिट हो जाता है, लेकिन राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवा दाढ़ी मूंछ रखने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
- मई में होगा कुमावज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
- सम्मेलन में आने वाले दूल्हों का क्लीन शेव होना जरूरी
- दूल्हा दाढ़ी रखकर सम्मेलन में आया तो नहीं मिलेगी एंट्री
- समाज ने सामूहिक रूप से लिया फैसला
- समाज के फैसले का युवाओं में विरोध
- युवाओं ने समाज के फैसले को बताया आजादी के खिलाफ
मामला सवाई माधोपुर का है। जहां कुमावत समाज ने तय किया है कि लड़कों को शादी करनी है तो उन्हें दाढ़ी कटवानी होगी, यानी क्लीन शेव रहना होगा। दाढ़ी नहीं हटाई और बारात लेकर आए तो वापस लौटना पड़ेगा। दरअसल कुमावत समाज का कहन है कि उन्होंने फैसला पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव को कम करने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है।
चौथ का बरवाड़ा में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
बता दें इसी साल 5 मई को चौथ का बरवाड़ा में कुमावत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन की तैयारियां भी की जाने लगी हैं। इस बीच सम्मेलन कीतैयारी को लेकर बैठक सवाई माधोपुर में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कुमावत समाज के लोगों ने बैठक में दूल्हों के सामने शादी में क्लीन शेव रहने की शर्त रखी है। समाज के इस फैसला का समर्थन जयपुर, टोंक और सवाईमाधोपुर से आए लोगों ने भी किया है।
फैशन के आगे युवा भूल रहे संस्कृति
वहीं धर्मशाला समिति अध्यक्ष भंवरलाल का कहना है कि सप्ताह भर पहले शंकरलाल सुकड़ीवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन को लेकर बैठक की गई थी। जिसमें समाज के लोगों का कहना था कि फैशन के चक्कर में मौजूदा दौर में युवा अपनी संस्कृति भूल रहे हैं। नौजवान युवा बड़ी-बड़ी दाढ़ी, मूंछे, फ्रेंच कट और न जाने कितने अलग स्टाइल में दाढ़ी रखने लगे हैं, जो हमारी संस्कृति नहीं है। पहले के दौर में शादी के समय दूल्हा क्लीन शेव ही होता था, लेकिन आज बड़ी हुई दाढ़ी का फैशन चल पड़ा है। यह पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव है। अपनी शादी के दौरान भी लड़के बड़ी दाढ़ी रखते हैं। अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए समाज के लड़कों के सामने शादी के लिए एक शर्त रखी गई है।