प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का सौंवा एपिसोड आज 30 अप्रैल को रीलिज होगा। मन की बात कार्यक्रम
सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। ये कार्यक्रम तीस मिनट का होता है इसका पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 में रीलिज हुआ था।
एक स्टडी के मुताबिक मन की बात कार्यक्रम को 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोग हर महीने इसे सुनते है। इसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है।
इस बार 100 वें एपिसोड के लिए खास तैयारी की गई है। इस तैयारी के तहत देश भर के सभी रेल्वे स्टेशन पर क्यू आर कोड लगाया है जिससे यात्री भी मन की बात सुन सकेंगे। हर राजभवन में मन की बात सुनने के लिए गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। बीजेपी के नेता अपने सभी सांसदों विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुनेगे और रिकार्ड बनाऐंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की आज कर्नाटक में तीन सभाऐं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 मिनट पर प्रधानमंत्री की पहली रैली कोलार में होगी। इसके बाद 1.30 पर प्रधानमंत्री रामनगर जिले में होगें और चन्नापाटन में रैली करेंगे। वहीं 3 बजकर 45 मिनट पर हासन जिले के बेलूर में वो चुनावी सभा को संबोधत करेंगे। मोदी का रोड़ शो भी कर्नाटक में होगा ये रोड शो मैसूर में होगा।
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाऐंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता लगातार प्रचार कर रहे है। प्रचार के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री की सभाऐं और रोड शो हो रहे हैं।
अब जाएगी अफजाल की सांसदी
यूपी की एम पी ए एल ए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल को चार साल की सजा सुना दी है। सजा का ऐलान होते ही अफजाल को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जेल भेज दिया गया। उसका भाई मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है। मुख्तार के भाई अफजाल की सांसदी अब खतरे में है। उसको कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है लिहाजा उसकी सांसदी जाना तय माना जा रहा है। नियमों के मुताबिक उसकी संसद की सदस्यता खत्म हो सकती है। सजा सुनाए जाने के तीस दिन के अंदर वो ऊपरी अदालत में अपील कर सकते है।
मुख्तार और उसके भाई अफजाल को बीजेपी विधायक रहे कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दोषी पाया था। दोनो भाईयौं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।
जम्मू कश्मीर में भूकंप
जम्मू कश्मीर में रविवार सुह भूकंप आया। भूकंप सुबह 5.15 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 4.1 रही। हांलाकि भूकंप में किसी तरह की जान मान के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.1 थी लेकिन इसमें किसी तरह के जान मान का नुकसान नहीं हुआ।