ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:कर्नाटक में आज हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान सचिन पायलट का अल्टीमेटम

breaking news

कर्नाटक में आज कांग्रेस सी एम के नाम का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस आलाकमान मल्लिकाअर्जुन खड़गे तक रिपोर्ट जा चुकी है। मल्लिकाअर्जुन खड़गे को कांग्रेस की ओर से भेजे गए आब्जर्वर ने रिपोर्ट सौंप दी है।

कांग्रेस आलाकमान ने दोनों दावेदारों को दिल्ली बुलाया है। सिद्दारमै या दिल्ली पंहुच चुके है   और जी के शिवकुमार ने कहा है कि उनको पेट में इनफेक्शन है और वो आज दिल्ली पहुंचने की कोशिश करेंगे।

वही डी के शिवकुमार ने दावा किया है उनके पास अकेले ही मैजोरिटी है। वहीं कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट जाने के बाद वो सभी नेताओं से बात करना चाहते है। मुख्यमंत्री पद को लेकर इसके बाद ही फैसला होगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज बांटेगे रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71 हजार लोगों को अपाइंटमेंट लेटर बाटेंगे। ये लेटर रोजगार मेले में बांटे जाऐंगे। इसके लिए देश भर में 45 जगहों पर रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे और मैदानी स्तर पर अधिकारियों के जरिए ये लेटर बांटे जाऐंगे। रोजगार मेले की शुरूआत अक्टूबर 2022 से शुरू हुई है। इन मेलों के जरिए 2023 के अंत तक 10 लाख नौकरी बांटे जाने का न किया गया है। इस दौरान चार पांच विभागों  में नौकरियां दी जाऐंगी। जिनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय ,राजस्व विभाग और रक्षा मंत्रालय शामिल है।

सचिन पायलट ने दिया गेहलोत को 15 दिन का अल्टीमेटम

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पाटलट की जनसंघर्ष यात्रा खत्म हो चुकी है। इस यात्रा के समापन के साथ ही सचिन यादव ने गेहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिन यादव ने कहा है कि वो गेहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते है। अगर 15 दिन में गेहलोत सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो वो सरकार के खिलाफ अब आंदोलन करेंगे।

सचिन पायलट ने गेहलोत सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हम बिना किसी पद के सालों से पार्टी के लिए जनता के लिए काम कर रहे है। हमें गालियां भी दी जा रही हैं हम संगठन के काम में लगे हैं और सरकार अब तक भ्रष्ट्राचार की जांच नहीं करा रही। सचिन ने लोगों से भी कहा क मुझे किसी कौम जाति और धर्म में नहीं बांटे मैं पूरी 36 कौम का बेटा हूं मैं राजस्थान का बेटा हूं।

पाकिस्तान में चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग

पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे सत्ता रूढ़ दल ने अब चीफ जस्टस से इस्तीफे की मांग की है। सत्ता रूढ दर पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने सोमवार को चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग करते हुए धरना दिया । सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देते हुए सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के साथ 13 पार्टी के नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने का दौरान सत्ता पक्ष की मरियाम नवाज बोली कि सुप्रीम कोर्ट इमानदारी नहीं दिखा रहा ब्लकि इमरानदारी दिखा रहा है।

Exit mobile version