पीएम मोदी आज करेंगे पोस्ट बजट सेमिनार को संबोधित, सेमिनार है 12 पोस्ट बजट वेबिनार का हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 6 मार्च को स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे। बता दें ये वेबिनार 12 पोस्ट बजट वेबिनार का हिस्सा है। जिसे केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किया गया है। वेबिनार में हेल्थ और फार्मा सेक्टर को कवर करने वाले तीन एक साथ ब्रेकआउट सत्र आयोजित होंगे। केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों के मंत्रियों और सचिवों के अलावा, राज्य और यूटी सरकारों के स्वास्थ्य विभागों, विषय विशेषज्ञों, उद्योगों, संघों के प्रतिनिधियों के साथ निजी मेडिकल कॉलेजों,अस्पतालों,संस्थानों के स्वास्थ्य विभाग भी इस वेबिनार में हिस्सा लेंगे।
भूपेश बघेल आज पेश करेंगे अपने कार्यकाल का अंतिम बजट, छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को अपने कार्यकाल का अंतिम पेश करेंगे। चुनावी साल में बजट से लोगों को उम्मीदे हैं कि सीएम भूपेश नई सौगातों के साथ आखिरी बजट पेश करेंगे। बता दें दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीएम बजट सदन के पटल पर रखेंगे। इस बजट को राज्य सरकार ने भरोसे का बजट नाम दिया है।संभावना जताई जा रही है कि भूपेश सरकार का ये अंतिम बजट एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल गृह विभाग, कृषि, स्वास्थ्य रोजगार, संबंधित विभागों के अलग-अलग मंत्रियों और अफसरों से चर्चा कर बजट का अंतिम रुपरेखा तैयार की है।
उमेश पाल हत्याकांड, एक्शन में ‘बाबा’ की पुलिस, शूटर उस्मान का किया एनकाउंटर
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलिस ने अरबाज के बाद उमेश पाल पर गोली चलाने वाले एक और शूटर विजय उर्फ उस्मान को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया। उस्मान ही वो शख्स था जिसने उमेश पाल पर पहली गोली दागी थी। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बता दें ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा स्थित धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान नरेंद्र नाम का सिपाही भी घायल हो गया है। पुलिस ने इससे पहले शूटर अरबाज को भी मुठभेड़ में ढेर किया था। उमेश पाल की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने अरबाज को मार गिराया था। अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। जो हमले में इस्तेमाल की गई कार चला रहा था।
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दी वारिश पंजाब डे के मुखिया अमृतपाल सिंह को खुली चुनौती, कहाखालिस्तानियों को आतंकी घोषित करे सरकार
मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोट का गुस्सा एक बार फिर खालिस्तानियों पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा पंजाब का आतंक देख शर्मिंदगी होती है? इसके अलावा उन्होंने अमृतपाल सिंह को भी खुली चुनौती दी है। बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनोट लगभग हर विषय पर अपनी राय रख रही हैं। पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में हुए बवाल के बाद कंगना ने वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। एक्ट्रेस ने तो अमृतपाल को सीधे बातचीत की चुनौती भी दी थी। अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट करके ‘खालिस्तानियों’ पर निशाना साधा है। कंगना ने बताया कि उनके साथ तीन साल पहले क्या हुआ था।