राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल आएंगी आज,7वें धर्म-धम्म सम्मेलन का करेंगी आगाज

breaking-news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शुक्रवार को भोपाल आ रहीं हैं। वे भोपाल में 7वें धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। ये आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा जो 5 मार्च तक चलेगा। जिसमें पांच देशों के संस्कृति मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। बता दें भारत ही नहीं श्रीलंका, इंडोनेशिया के साथ नेपाल और भूटान के संस्कृति मंत्री भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का विषय नए युग में मानववाद का सिद्धांत रखा है। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर होगी। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शा​मिल होंगे। साथ ही मप्र कीसंस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।

मेघालय विधानसभा चुनाव,मुख्यमंत्री कोनराड संगमा आज राज्यपाल से मिलेंगे,सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

मेघालय विधानसभा चुनाव में फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी सत्तारुढ़ एनपीपी अध्यक्ष कोनराड संगमा शुक्रवार को राजभवन जाएंगे। जहां वे विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। एनपीपी और अन्य सहयोगी दलों के विधायक भी संगमा के साथ राजभवन जाएंगे। साथ ही संगमा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता देंं नेशनल पीपुल्स पार्टी ने गुरुवार आए चुनाव परिणाम में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसने 27 फरवरी को हुए 59 निर्वाचन क्षेत्रों में से 26 सीटों पर उसकी जीत हुई है।

खेड़ा पर बखेड़ा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, क्या खेड़ा को होगी जेल

सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा मामले में सुनवाई हो सकती है। पिछली बार सुनवाई के दौरान अदालत ने खेड़ा की अंतरिम जमानत की अवधि शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दी थी। बता दें कांग्रेस नेता खेड़ा को असम पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों को लेकर एफआईआर होने के बाद गिरफ्तार किया था। बता दें पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त महाधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा था।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन,कांग्रेस लाएगी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज शुक्रवार को पांचवां दिन है। सत्र के दौरान आज हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने वाली है। बता दें बीते दिन विधानसभा में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ​अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है।

Exit mobile version