नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी नेताओं के बाद आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य नागालैंड और मेघालय में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी इस दौरान चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार शिलांग में एक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी-एनडीपीपी की रैली को संबोधित करेंगे, जो चुनाव के पहले गठबंधन में प्रवेश करने वाली केवल दो पार्टियां हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर दोनों ही राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बीजेपी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में शिलांग में एक रोड शो करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री पश्चिमी मेघालय के तुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन आज से,छत्तीसगढ़ के रायपुर में जुटे कांग्रेस के दिग्गज
कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरु होने जा रहा है। रायपुर में होने वाले इस तीन दिनी महाआयोजन को लेकर बीते कई दिनों से कांग्रेस तैयारी में जुटी थी।
प्रमुख मार्गों पर बड़े -बड़े पोस्टर बैनर राज्य भर में लगाए गए हैं। आज से इस महाधिवेशन की शुरूआत हो रही है। ये अधिवेशन 26 फरवरी तक चलेगा। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंचे हैं। इस अधिवेशन के सियासी मायनों की बात करें तो आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की दृष्टि से ये काफी महत्वपूर्ण है। इसके जरिए ही कांग्रेस आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सतना में,कोल जनजाति महाकुंभ में करेंगे शिरकत
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी आज शुक्रवार को सतना में अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोल महाकुंभ आयोजित करने जा रही है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। भाजपा का फोकस अब मध्य प्रदेश कि ओर तेजी से बढ़ रहा है। बता दें केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय सतना प्रवास पर आ रहे है। यहां वे शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन में कोल समाज के विंध्य,महाकौशल से करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। बता दें मध्य प्रदेश में कोल समााज का पहली बार कोल समाज का महासम्मेलन होने जा रहा है। अमित शाह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से मैहर जाएंगे और मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे और डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अमित शाह 2:35 बजे हेलिकाप्टर द्वारा सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण हादसा,ट्रक और पिकअप में टक्कर, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक कार्यक्रम में खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है।