तुर्की के बाद तजिकिस्तान में भी विनाशकारी भूकंप के तेज झटके महसूस

breaking-news

तुर्की के बाद तजिकिस्तान में भी विनाशकारी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। बताया जाता है कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र और तजिकिस्तान की सीमा के पास धरती हिली है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मांपी गई है। चीनी मीडिया के मुताबिक भूकंप सुबह स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े 5 बजे के आसपास महसूस हुआ है। इस विनाशकारी आपदा में कई लोगों के मरने की आशंका है। रिपोर्ट है कि भूकंप के ठीक 20 मिनट बाद दो ऑफ्टरशॉक भी महसूस हुए, ये भी काफी तेज थे। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि गुरुवार को पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:37 बजे करीब 20.5 किलोमीटर (12.7 मील) की गहराई में आया। प्रारंभिक भूकंप के लगभग 20 मिनट बाद क्षेत्र में 5.0 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया, जिसके बाद 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के पश्चिम में मुर्गोब में था। यह क्षेत्र दूरस्थ और हल्की आबादी वाला इलाका है। विभिन्न एजेंसियों ने भूकंपीय माप की तीव्रता अलग-अलग बताई है।

MCD में अब स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामा,रात भर जारी रही आप और बीजेपी में जंग

Delhi MCD election live updates: दिल्ली नगर निगम में अभी तक स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है। मेयर, उपमेयर के चुनाव के बाद ऐसी उम्मीद ही नहीं थी कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में इस कदर हंगामा बरपेगा। रात भर एमसीडी में रह-रह कर कार्यवाही स्थगित होती रही और हंगामा बरपता रहा। गुरुवार की सुबह तो आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षदों की सदन के अंदर भिड़ंत शुरू हो गई। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। बहराहल MCD में स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भाजपा पार्षद दोबारा चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। इससे पहले रात करीब साढ़े तीन बजे एमसीडी हाउस की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर रार बकरार है।

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज, भारतीय टीम की होगी ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

India vs Australia Womens Semifinal: आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को 23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। यह सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम की साख दांव पर लगी होगी। वह ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पिछले पांच मुकाबलों को भी देखा जाए, तो उसमें भी भारतीय टीम पिछड़ती नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले गए। जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ 6 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि 22 में उसे हार मिली है। एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा था।

उत्तर भारत में चढ़ेगा पारा, पहाड़ी राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी। देश के बाकी के हिस्सों में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक औसतन तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा। आईएमडी के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। जिसके चलते पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में 25 और 26 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। जबकि गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

Exit mobile version