योगी सरकार.2 का बजट आज,बाबा के बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को उम्मीद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार.2 आज विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट प्रस्तुत करने ज रही है। बजट करीब सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। बजट में एक्सप्रेस.वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा और रोजगार पर अधिक केंद्रित रहने की उम्मीद है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रावधान होंगे। प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों में दो बहनों के पढ़ने पर एक की फीस की प्रतिपूर्ति की घोषणा की है। इसके लिए बजट में प्रावधान तय माना जा रहा है। हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की झलक भी बजट में रहेगी। इस लिहाज से मिर्जापुर ही नहीं मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल के लिए विशेष घोषणा हो सकती है।

दिल्ली MCD को आज मिल सकता है अपना मेयर

नई दिल्ली। चुनाव की तीन विफल कोशिशों के बाद बुधवार को दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है। संख्याबल के अनुसार, आम आदमी पार्टी की झोली में मेयर का पद है। मगर भाजपा ने संकेत दिया है कि आखिरी मिनट में आश्चर्य की संभावना है।
एमसीडी के विलय और पिछले साल निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद हुए पहले नगरपालिका चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की। जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थीं। इसके बाद से तीन बार सदन की बैठक बुलाकर मेयर चुनने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। हालांकि हंगामे के चलते तीनों बार ऐसा न हो सका। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश जारी किए। इसके बाद एमसीडी की तीन बार बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो सके। बता दें सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की निर्णायक जीत के बाद चुनाव हो रहे हैं। दिसंबर में निकाय चुनावों के बाद से, आप और भाजपा के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच तीन बार मेयर चुनाव स्थगित हो चुका है।

पाकिस्तान की करारी हार , वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला

Women’s T-20 World Cup 2023-आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रनों से हारकर पाकिस्तान टीम बाहर हो चुकी है।पाकिस्तान को उसके आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने 114 रनों से करारी शिकस्त दी है। जबकि इस नतीजे के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना तय हो गया है। यह मुकाबला 23 फरवरी को केपटाउन में होगा। वहीं ग्रुप.2 से दूसरी टीम के लिए न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच जंग थी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी टीम 10 विकेट से जीत दर्ज कर 4 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

फरवरी में हो रहा अप्रैल वाली गर्मी का अहसास

उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में फरवरी में ही गर्मी परेशान करने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन देश के इन इलाकों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से चार से पांच डिग्री ज्यादा रहेगा। गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 से 39 डिग्री बना हुआ है। आमतौर पर फरवरी के महीने में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते हैं। जिनसे बारिश भी होती है और तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता है लेकिन इस साल मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। वो भी एक के बाद एक, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

Exit mobile version