Breaking News Updates : Covid caese :चीन में कोरोना के रिकार्ड तोड़ केस

 

चीन मे फिर कोवड का तांडव

कोरोना ने चीन में फिर से तांडव मचाया है। चीन के हेल्थ डिपार्टमेंट के आंड़को ने सबको चौंका दिया है। एक दिन में चीन में इतने ज्यादा मामले आने के बाद से सरकार फिर से कोविड की पाबंदियों को फॉलो करने पर विचार कर रही है। बुधवार को चीन में कोविड के 31,000 के ज्यादा मामले सामने आए। ये कोविड की शुरूआत से लेकर अब तक से सबसे ज्यादा मामले हैं।

कोविड की शुरूआत दुनिया भर में चीन से ही हुई। फरवीर मार्च 2020 में कोविड पूरे विश्व में चीन से ही फैला। उस समय चीन का वुहान प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। कोडिव के बाद से चीन आर्थिक तौर पर भी कमजोर हुआ था। अभी धीरे धीरे चीन अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक कर रहा था कि फिर सो कोरोना ने तांडव मचा दिया।

उत्तरप्रदेश के बाद उत्तराखंड में मदसरों के समय बदला

मदरसा

उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी मदसरों में की बदलाव किए जा रहे है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी मदसरों में ड्रेस कोड लागू होग। मदसरो में एन सी ई आर टी की किताबों से पढाई होगी। साथ ही मदरसों के समय में भी बदलाव करके उनको सामान्य स्कूल के समय पर किया जाएगा। मदसरों को समय अब सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा।

बड़ी बात ये है कि मदसरों में सभी धर्म के बच्चे शिक्षा ले सकेंगे । सुबह 6 बजे से लेकर साढ़े सात का समय कुरान शिक्षा के लिए होगा। उसके बाद एन सी ई आर टी की किताबों से सामान्य स्कूलो की तरह पढ़ाई होगी। उत्तराखंड सरकार कुछ मदसरों को मार्डन भी करने जा रही है।

 

श्रद्दा की जीवित अवस्था की तस्वीर

श्रद्धा मर्डर केस-आरोपी आफ़ताब का आज हो सकता है पोलिग्राफी टेस्ट

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफ़ताब का आज पोलीग्राफी  टेस्ट हो सकता है। आरोपी आफ़ताब के लगातार बदलते बयानों के चलते पुलिस को पोलिग्राफी टेस्ट का फैसला लेना पड़ा। पोलिग्राफी टेस्ट के जरिए पता चलेगा कि आरोपी आफ़ताब ने श्रद्धा का मर्डर कब किया। उसके शरीर के टुकड़े कहां कहां ठिकाने लगाए। पुलिस आरोपी के पास से भी तक मर्डर वैपन भी नहीं बरामद कर सकी है। केस को मजबूत बनाने के लिए औऱ सबूतों की जरूरत है । पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी आफ़ताब के पोलिग्राफी टेस्ट से कई सारे राज का खुलासा होगा।

सत्येन्द्र जैन की CCTV फुटेज लीक होने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई

 

सत्येन्द्र जैन जेल में मसाज कराते

केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।याचिका सत्येन्द्र जैन के सीसीटीव्ही फुटेज लीक होने को लेकर है। आप ने इस याचिका में कोर्ट से अपील की है कि फुटेज लीक होने की जांच कराई जाए साथ ही फुटेज को मीडिया पर चलाए जाने से रोक लगाएं। सत्येनद्र जैन से जुड़ी इस याचिका की आज कोर्ट में सुनवाई है। सूत्रों की माने तो तिहाड़ जेल के फुटेज लीक होने के मामले में कोर्ट जेल के डीजी को तलब कर सकता है। कोर्ट इस मामले में डीजी से सवाल जवाब कर सकता है। वहीं आप ने कोर्ट से ये भी अपील कि है कि लीक हुए फुटेज मीडिया मे चलाने से रोके जाएं।

सत्येन्द्र जैन मनी लांड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. सत्येंनद्र जैन के पिछले दिनों तिहाड़ जेल के फुटे लीक हुए थे। इन फुटेज में सत्येनंद्र जैन मसाज कराते और पैर दबवाते देखे गए हैं। सत्येन्द्र जैन के फुटेज लीक होने के बाद से राजनीति गरमा गई।

Exit mobile version