मध्य प्रदेश मुरैना में बड़ा हादसा, सुखोई 30 और मिराज 2000 क्रैश, दोनों विमान ने ग्वालियर से भरी थी उड़ान

Breaking News

Breaking News

मध्य प्रदेश में बड़ी हवाई दुर्घटना हुई है। लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए हैं। बताया जाता है कि हादसा मुरैना के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज NCC की वार्षिक रैली को करेंगे संबोधित, 75 रुपये का स्मारक सिक्का होगा जारी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में 75 रुपये के मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। रैली का आयोजन दिन और रात के एक हाईब्रिड कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के अनुरूप 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

ओडिशा के पूर्व सीएम गिरिधर गमांग चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS में हुए शामिल

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग और कई अन्य नेता भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में उनकी पार्टी में शामिल हो गये। तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने नेताओं को गुलाबी कपड़ा ओढ़ाकर उनका पार्टी में औपचारिक स्वागत किया। गमांग और उनके बेटे शिशिर ने बुधवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी।

कर्नाटक दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,हुबली-धारवाड़ और बेलागवी में करेंगे रोड शो

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 28 जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हुबली-धारवाड़ और बेलागवी का दौरा करेंगे। यहां रोड शो सहित अन्‍य कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे। यह एक महीने में उनका दूसरा दौरा है। बताया जाता है कि अमित शाह हुबली में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कर्नाटक भाजपा संगठन को भरोसा है कि इस दौरे से संगठन में तेजी आएगी और कार्यकर्ता उत्‍साहित होंगे। यहां पार्टी मिशन 150 पर काम कर रही है और उसे उम्‍मीद है कि वह 224 में से 150 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। खरगे ने शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा यात्रा रोके जाने की परिष्ठभूमि में यह पत्र लिखा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पुलिस के सुरक्षा इंतजाम ध्वस्त हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा से जुड़े लोगों की सलाह पर शुक्रवार की पदयात्रा रद्द कर दी।

धनबाद के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपती सहित 6 लोगों की दम घुटने से मौत

Fire Accident in Dhanbad:झारखंड के धनबाद के प्रसिद्ध डा.सीसी हाजरा अस्पताल में शनिवार की देर रात आग लगने से हाजरा परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, भगना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो अतिथि शामिल हैं। सभी की मौत जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। डा. हाजरा के दो पालतू कुत्ते की भी दम घुटने से मौत हुई है। डा. विकास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डा. सीसी हाजरा के पुत्र एवं डा. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। इसमें राहत की बात यह है कि अस्‍पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Exit mobile version