Breaking News Updates: Delhi punjab:अमेरिका ने चीन में हो रहे प्रर्दशनों को सही ठहराया

अमेरिका ने चीन में हो रहे प्रर्दशनों को सही ठहराया

अमेरिका भी नहीं करता शून्य कोविड नीति का पालन

अमेरिका ने चीन में कोविड प्रतिबंध के खिलाफ हो रहे प्रर्दशनों को सही ठहराया है। अमेरिका ने कहा कि शांतपूर्ण प्रर्दशन करने का अधिकार सभी को है। अमेरिका में भी शून्य कोविड नीति का पालन नहीं किया जा सकता ऐसे में चीन को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। व्हाइट हाउस के मुताबिक चीन के कोविड से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरूकता, टीकाकरण और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे कदम उठाने चाहिए। तीन में तीन चार दिन से सरकार के खिलाफ चल रहे प्रर्दशन को लेकर सरकार अब चीन सरकार सख्त है। वो प्रर्दशनकारियों को जेल में डाल रही है। चीन में बिगड़ते आंतरिक हालातों के बीच दुनिया की दो बड़ी ताकत अमेरिका और ब्रिटेन चीन पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

राहुल गांधी करेंगे उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन

राहुल गांधी आज करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन

Breaking News Updates: Delhi punjab:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा आज उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन में शाम काे राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। उज्जैन में राहुल के दर्शनों के पहले गर्भ गृह में फोटो खींचने पर पांबदी लगी है। हांलाकि प्रशासन का कहना है कि वीआईपी के साथ सभी तरह के कैमरों की परमिशन होती है। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद राहुल गांधी उज्जैन में ही सभा भी करेंगे। अनुमान है कि इस सभा में राहुल गांधी उज्जैन की जनता काे महाकाल काॅरिडोर के बारे में बताऐंगे। राहुल बताऐंगे कि महाकाल काॅरिडोर का काम कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किया है और बीजेपी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश में राहुल की यात्रा का ये सांतवा दिन है । इन सात दिनों में राहुल की यात्रा अलग अलग कारणों से बीजेपी के निशाने पर रहने के साथ साथ विवादों में भी रही।

चीन के साथ संबंधों का सवर्णिम युग अब खत्म-सुनक

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का बड़ा बयान- चीन के साथ संबंधों का स्वर्णिम युग अब खत्म

Breaking News Updates: Delhi punjab :ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चीन के साथ विदेश नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुनक ने कहा कि- अब चीन के साथ संबंधो का स्वर्णिम युग अब खत्म हो चुका है। सुनक के मुताबिक चीन औऱ ब्रिटेन के बीच के संबंधो का कथित सवर्णिम युग अब खत्म हो चुका है। लंदन के गिल्डहाल मे लार्ड मेयर की सभा में सुनक ने बात कही। ये भाषण सुनक का विदेश नीति को लेकर प्रथम प्रमुख संबोधन था। इसमें सुनक ने सप्ष्ट कर दिया है कि अब ब्रिटेन चीन को लेकर अपना नजरिया तैयार करेगा। सुनक के मुताबिक चीन ने ब्रिटेन के लचीलेपन का फायदा उठाकर अपने ताकत को बढ़ाने की कोशिश की है। सुनक ने कहा कि दुनिया को कोई भी देश ब्रिटेन के वैश्विक महत्तव को नज़रअंदाज नहीं कर सकता।

 

केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए वित्त मंत्रालय ने जनता से सुझाव मांगे

आप भी दे सकते हैं केंद्रीय बजट 2023.24 के लिए सुझाव

Breaking News Updates: Delhi punjab : केंद्रीय बजट 2023.24 के लिए वित्त मंत्रालय ने जनता से सुझाव मांगे  है। जनता दस दिसंबर तक अपने सुझाव सरकार को दे सकती है। जनभागीदारी की भावना के तहत बजट को समावेशी और सहभागितापूर्ण बनाने की कोशिश की जाती है। सरकार का मानना है कि जनता के विचार और सुझाव से बजट समावेशी होने के साथ-साथ विकासोन्मुखी भी होता है।

 

Exit mobile version