ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, आज फाइनल भिंडत, अमरनाथ यात्रा आज से प्रारंभ, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल-​​​​​​पहलगाम​​​​​​​ कैंप से रवाना

breaking-plat-1-750x375

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, आज फाइनल भिंडत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज फाइनल मैच खेला जाएगा। आज शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से प्रारंभ होगा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पिछले सेमीफानल मैच में 68 रन से करारी शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपने लिए जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अपने पहले सेमीफाइनल में अफगानी टीम को 9 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।

अमरनाथ यात्रा आज से प्रारंभ, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल-​​​​​​पहलगाम​​​​​​​ कैंप से रवाना

अमरनाथ यात्रा आज शनिवार 29 जून से प्रारंभ हो गई है। आज बालटाल पहलगाम कैंप से तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है। यात्रा 19 अगस्त यानी करीब 52 दिन तक चलेगी। आज शनिवार सुबह पहलगाम स्थित नुनवान बेस कैंप से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में आज से बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे। पहले दिन करीब 4600 से अधिक तीर्थ यात्री पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेंगे।

दिल्ली में भारी बारिश, टूटा 88 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में इस साल पहली मानसूनी बारिश का बड़ा असर दिखाई दिया है। शुक्रवार को लगातार तीन घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश के चलते कई कालोनियों में जलभर गया। इसके साथ ही पिछले 88 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया क्योंकि जून माह में रिकॉर्ड बारिश हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारी बारिश के चलते हुए हादसों में राजधानी में करीब पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर के अधिकतर हिस्से जलमग्न नजर आ रहे हैं। एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्लूडी के साथ दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की भी तैयारियों पर बारिश ने पानी फेर दिया।

लोकसभा चुनाव के कारण जानने में जुटी कांग्रेस

Exit mobile version