भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज,हरियाणा में उम्मीदवारों पर मंथन
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी की आज गुरुवार 29 अगस्त को बैठक होना है। भाजपा सीईसी की पिछली बैठक में जहां जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। वहीं आज हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की बारी है। बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इससे पहले उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया राज्य में 5 सितंबर से प्रारंभ होगी। ऐसे में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।
पीएम की मानहानी का मामला, थरुर के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित तौर पर “बिच्छू” टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की परेशानी बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ दायर किये गये एक मानहानि के मामले में आज गुरुवार 29 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। यह याचिका भाजपा नेता राजीव बब्बर की ओर से निचली अदालत में दायर की गई थी। जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता थरूर हाईकोर्ट पहुंच गए थे। बता दें थरूर ने भाजपा के राजीव बब्बर की ओर से साल 2018 में दायर आपराधिक मानहानि शिकायत पर अपने को तलब करने के ट्रायल कोर्ट की ओर से 2019 में दिये गये आदेश को रद्द करने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर की थी। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर स्थगन दे दिया गया था।
पूजा खेडकर की याचिका परआज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में आज गुरुवार 29 अगस्त को फर्जी दस्तावेज पर IAS की परीक्षा को पास करने वाली पूजा खेडकर की जमानत याचिका पर सुनवाई होना है।
गुजरात में आने वाले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट,अब तक 28 की मौत
गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश ने इस तटवर्ती राज्य में तबाही मचा दी है। एक ओर जहां राज्य के कई गांव और शहरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी और राष्ट्रीय राजमार्ग भी बारिश के चलते बंद है। गुजरात के मोरबी स्थित मच्छू नदी का पानी मालिया तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से हाइ्रवे बंद कर दिया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से गुजरात में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं गुजरात में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अब भारतीय सेना ने जिम्मेदारी संभाल ली है।
घाटी में मारे गये तीन आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। बता दें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई आज
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। बृजभूषण ने उनके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को खत्म करने की मांग की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जुड़े MUDA जमीन घोटाला मामले को लेकर आज कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होना है।