ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे पर हादसा, 13की मौत,दिल्ली IGI पर टर्मिनल-1 की छत गिरी,राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा आज

breaking-plat-1-750x375

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में होगी चर्चा

संसद के दोनों सदनों में आज शुक्रवार 28 जून से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। दोनों सदनों में चर्चा के लिए 21-21 घंटे का समय तय किया गया है। माना जा रहा है कि विपक्ष ने चर्चा के दौरान यदि पेपर लीक मुद्दे को उठाया तो हस्तक्षेप करते हुए केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी और लोकसभा में अनुराग ठाकुर करेंगे।

पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा, 13की मौत, कई घायल

कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां हावेरी स्थित बडगी में रोड पर खड़े वाहन में तेज रफ्तार एक मिनीबस टकरा गई। यह हादस सुबह हावेरी जिले के बडगी तालुक स्थित गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास पुणे-बैंगलोर हाइवे पर हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी लॉरी से टकराने के बाद यात्री गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का शिकार गाड़ी में से 13 लोगों के शव मिले है। दमकल कर्मचारी गाड़ी में से शवों को निकाल रहे हैं।

दिल्ली में IGI पर टर्मिनल-1 पर बड़ा हादसा,टर्मिनल 1 की छत गिरी,एक की मौत आठ घायल, 28 उड़ानों को किया रद्द

दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश कादौर जारी है। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है वहीं हादसे भी हो रहे है। यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आपातकालीन सेवाएं टर्मिनल एक पर छत गिर गई। हादसा आज शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ है। बताया जाता है ​कि सुबह से ही भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक के पुराने प्रस्थान परिसर पर छत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। दिल्ली फायर सर्विसेज अधिकारियों ने बताया छत का यह हिस्सा जहां गिरा वहां टैक्सियों के साथ दूसरी कार पा​र्क की गई थीं, जिन पर छत गिर गई। अब तक मिली उपलब्ध जानकारी के अनुसार हादसे में 1 की मौत हुई है तो वहीं 8 लोग घायल हो गये हैं। छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी कारों पर गिर गए। जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में कारों को नुकसान पहुंचा।

T20 विश्वकप 2024, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह परास्त कर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है। उसने 68 रन से मुकाबला जीत लिया। अब टीम इंडिया का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफानल में भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन किया। बता दें इग्लैंड की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी। लेकिन टीम इंडिया ज्यादा देर दवाब में नहीं रही। जिससे अंग्रेज इस मौके को भुना नहीं सके। भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे, लेकिन 16.4 ओवर में 103 रन पर पूरी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट गई।

Exit mobile version