पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण आज होगा। आज रविवार 28 जुलाई को 112 वें एपिसोड का प्रसारण होगा। बता दें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पेश किए जाने के बाद मन की बात कार्यक्रम का यह पहला प्रसारण है।
दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यालय पहुंचे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक के लिए दिल्ली में ही हैं। बीजेपी की इस बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम से उनके संबंधित राज्यों के चुनावी रिजेल्ट पर चर्चा के साथ आने वाले समय में बनाई जाने वाली रणनीतियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
सपा विधायक दल की बैठक
उत्तरप्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी तैयारियों में जुटी है। सपा कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को घेरेगी। विधानमंडल सत्र से पहले सपा विधायक और विधान परिषद सदस्यों की बैठक अहम आज रविवार 28 जुलाई को बुलाई गई है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुलायी गई इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी विधायकों और एमएलसी के साथ सरकार को घेरने वालों मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कोचिंग सेंटर RAU IAS के बेसमेंट में भरा पानी,तीन छात्रों की मौत,
नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर RAU IAS के बेसमेंट में शनिवार की शाम बारिश का पानी भर जाने से वहां तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बेसमेंट से तीनों छात्रों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस तरह अपने साथियों की मौत से नाराज छात्रों ने ओल्ड राजेंद्र नगर में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। यह छात्र दिल्ली सरकार के साथ एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठ गये हैं। वहीं हादसे के बाद अभी तक इस कोचिंग सेंटर की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
देश भर में बारिश का दौर जारी,गुजरात और महाराष्ट्र के कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही
देश के कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर आज रविवार को भी जारी है। भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। कई इलाके बाढ़ से प्रभावित नजर आ रहे हैं। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार 28 जुलाई को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के कई राज्यों में रविवार की सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिससे से कई इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ से प्रभावित नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज रविवार को गोवा के साथ ही गुजरात और कर्नाटक ही नहीं राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।