PM मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण आज,11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को करेंगे सम्मानित, लेबनान पर इजरायल की सेना आईडीएफ ने किया हमला

breaking-plat-1-750x375

PM मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण आज

पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आज किया जाएगा। माह के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम के अब तक 112 एपिसोड हो चुके हैं। आज 113वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा। बता दें आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के जलगांव जाएंगे। जहां वे 11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करने वाले हैं।

BJP CEC की बैठक आज,हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के प्रत्याशियों पर होगा मंथन

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है। बीजेपी अब उम्मीदवारों के नाम तय करने वाली है। चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए आज दिल्ली स्थित में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति CEC की बैठक होने वाली है।

लेबनान पर इजरायल की सेना आईडीएफ ने किया हमला

लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर आज रविवार को इजराइल की सेना आईडीएफ ने ताबड़तोड़ हवाई हमले किये हैं। करीब 100 से ज्यादा ठिकानों को अपना निशना बनाया है। लेबनान की ओर से किये गये हवाई हमलों के जवाब में इजरायल ने यह कदम उठाया है। इस बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमले किये गये, इसके बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

मप्र के CM डॉ.मोहन मंडल कार्यशाला को करेंगे संबोधित

सीएम योगी करेंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज,देंगे 583 करोड़ की सौगात

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस साल भी धूमधाम से मनाई जाएगी। यह त्योहार 26 अगस्त को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। तीर्थनगरी मथुरा में भी विशेष आयोजन होंगे। 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां यहां जोरों से चल रही है। आज 25 अगस्त रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महा महोत्सव का शुभारंभ करने वाले हैं। इस दौरान सीएम योगी करीब 583 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

Exit mobile version