PM मोदी करेंगे WHC के 46वें सत्र का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार 21 जुलाई को विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। यह यूनेस्को का एक प्रमुख कार्यक्रम माना जाता है है। इसकी मेजबानी भारत पहली बार कर रहा है 21 से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कार्यक्रम में यूनेस्को के महानिदेशक आड्रे अजोले भी शामिल होंगे दिल्ली के भारत मंडपम में उद्घाटन समारोह इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे।
नेपाल के PM आज हासिल करेंगे विश्वास मत
नेपाल में इन दोनों लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का दौड़ जारी है। रिपब्लिकन प्रणाली की शुरुआत के बाद पिछले 16 साल के दौरान नेपाल में करीब 14 सरकारें अस्तित्व में आई हैं।अब नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संविधान के अनुसार आज रविवार 21 जुलाई को संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे।
संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज
संसद में मानसून सत्र से पहले आज रविवार 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू इस बैठक में संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ संवाद करेंगे।
TMC आज मना रही शहीद दिवस, रैली में ममता के साथ अखिलेश
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और से रविवार को शहीद दिवस रैली आयोजित की जा रही है। इस दिल्ली में में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे। बता दे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर सबकी निगाहें रहेगी हैं। माना जा रहा है कि इस मंच से दोनों नेता कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था।
पुणे के दौरे पर केन्द्रीय गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार 21 जुलाई को बीजेपी के अदिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे पहुंचे हैं। बता दे लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के बाद यह दावा किया जा रहा है कि एनडीए के सहयोगी दलों खासकर अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कारण बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद महायुति में शामिल सहयोगी दल आने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव में लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में एकला चलो पर मंथन शुरू हो गया है।