ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: देश भर में बकरीद के त्योहार का उत्साह , राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बकरीद की शुभकामना,पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पुलिसकर्मियों को दिये राजभवन खाली करने के निर्देश

breaking-plat-1-750x375

देश भर में बकरीद के त्योहार का उत्साह

देशभर में आज सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस्लामिक मान्यता है कि बकरीद का त्यौहान हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। बकरीद को ईद उल अजहा और ईद उल जुहा के साथ बकरा ईद या ईद उल बकरा भी कहा जाता है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बकरीद की शुभकामना

देशभर में बकरीद का त्योहार उत्साह नजर आ रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश सभी लोगों के स्वस्थ और खुश रहने की कामना की। पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि ईद-उल-अजहा की सभी शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव के साथ एकजुटता के बंधन को और अधिक मजबूत करे।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पुलिसकर्मियों को दिये राजभवन खाली करने के निर्देश

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज सोमवार 17 जून की सुबह राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को तत्काल परिसर खाली करने के आदेश दिये हैं। इस संबंध में एक अधिकारी पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया बोस राजभवन के उत्तरी द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी को अब ‘जन मंच’ में बदला जाएगा। ऐसे में यहां राज्यपाल ने प्रभारी अधिकारी सहित राजभवन के अंदर तैनात पुलिस अधिकारियों को तत्काल राजभवन परिसर खाली करने के आदेश दिये हैं।

सुपर आठ तक पहुंचा टी20 विश्व कप 2024 का सफर

अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का सफर अब सुपर-8 तक पहुंच चुका है। अब तक 38 मुकाबले अलग अलग मैदान पर खेले जा चुके हैं। इसके बाद सुपर-8 के लिए भारत ही नहीं अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अफ्रीका के साथ वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम ने भी क्वालिफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच ग्रुप का 39वां मुकाबला खेला जाना है,जबकि कल 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी। हालांकि ये दोनों मैच के परिणाम से अब कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सुपर-8 की आठ टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं। सुपर आठ के मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं। जिन्हें पांच-पांच के 4 ग्रुप में विभाजित किया गया था। इस दौरान हर ग्रुप की शीर्ष दो टीम अब सुपर-8 तक पहुंच चुकी हैं।

जम्मू के दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान

J-K में लगातार बढ़ रहीं आतंकी घटनाओं के बाद अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज सोमवार 17 जून को जम्मू के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज जम्मू-कश्मीर में एक उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं।

बिहार समेत 22 राज्यों में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार 17 जून को देश के 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से असम और मेघालय के साथ पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बिहार के साथ झारखंड और ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज सोमवार 17 जून को बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्यप्रदेश :भोपाल में बीजेपी कार्यालय में आज बैठकों का दौर

मप्र विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस की तैयारी

Exit mobile version