ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: कानपुर हादसे में रेलवे का दावा- पटरी पर रखे गये थे बोल्डर, जिससे ट्रेन डिरेल हुई,भारत की मेजबानी में वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन,डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल अस्पतालों में ओपीडी बंद

breaking-plat-1-750x375

कानपुर हादसे में रेलवे का दावा- पटरी पर रखे थे बोल्डर, जिससे ट्रेन हुई डिरेल

उत्तरप्रदेश के कानपुर में शनिवार की सुबह रेल हादसा हो गया। यहां साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनिमत रही कि हादसे में यात्रियों या रेल कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी और कहा साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद का इंजन सुबह करीब 2 बजकर 35 मिनट पर कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी भारी चीज से टकरा गया। इसके बाद पटरी के डिब्बे पटरी से उतर गये। इस घटना के बाद मौके पर कुछ निशान मिनले हैं। लोको से 16वें कोच के पास भी कुछ निशान मिले। शुरुआती जांच में बताया गया कि रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं था।

भारत आज करेगा तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी।

भारत तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। आज 17 अगस्त को होने वाले शिखर सम्‍मेलन में को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गयाा है इसमें पिछले सम्‍मेलनों में विश्व की कई जटिल चुनौतियों पर हुए मंथन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इन चुनौतियों में संघर्ष के साथ खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट ही नहीं जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से विश्व का प्रभावित होना शामिल किया गया है। सम्‍मेलन वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन सत्र राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष के स्तर का होनेके साथ ही मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल का असर, सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद

कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने आज शनिवार को देशभर के सभी सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी24 घंटे हड़ताल बुलाई है। डॉक्टरों के अनुसार राष्ट्रव्यापी काम बंद और विरोध प्रदर्शन शनिवार 17 अगस्त की सुबह से शुरू हो गया है।

बीजेपी महासचिवों की बैठक खत्म, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही थी राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक

कोलकाता कांड के बाद जारी विरोध प्रदर्शन

Exit mobile version