ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: NSA डोभाल के साथ शाह करेंगे J & K को लेकर बड़ी बैठक,योगी-कंगना के एडिट वीडियो पर एक्शन, दिल्ली में BJP सांसद करेंगे विरोध प्रदर्शन

breaking-plat-1-750x375

एनएसए डोभाल के साथ शाह करेंगे J एंड K को लेकर बड़ी बैठक

J एंड K रीजन में पिछले कुछ दिनों से आतंकी घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है। इससे केन्द्र सरकार आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुटी है। केन्द्रीय गृह मंत्री इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, NSA अजीत डोभाल ही नहीं गृह सचिव, IB चीफ़ के साथ रॉ चीफ, NIA DG और सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी तो रहेंगे ही आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। नार्थ ब्लॉक में होने वाली इस बैठक में वर्तमान खुफ़िया रिपोर्ट की जानकारी IB और रॉ चीफ केंद्रीय गृहमंत्री के सामने पेश करेंगे।

योगी-कंगना के एडिट वीडियो पर एक्शन, दो यूजर्स पर FIR

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिस पर 2 यूजर्स पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर स्थित गोल्डन कृष्ण अपार्टमेंट निवासी रवि प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें एक यूजर ने अपने सो​शल मीडिया से एडिट वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण का अंश काट कर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री रनौत के वीडियो को जोड़कर एडिट किया गया उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर दिखाया गया। इस पर डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया कि पुलिस इसमें यूजर के जरिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एससी में दायर की NEET एग्जाम रद्द करने की याचिका

सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गई एक याचिका में नीट एग्जाम रद्द करने के साथ इस पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है।

दिल्ली में जल संकट: BJP सांसद करेंगे अपने संसदीय क्षेत्रों में AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में जल संकट के गहराने के साथ ही इस पर सियासत भी गहराती जा रही है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की है। BJP सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में AAP सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

गंगा दशहरा,श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में लगाई डुबकी

गंगा दशहरा का पर्व आज 16 जून मनाया जा रहा है। श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि भागीरथी गंगा का इसी दिन स्वर्ग से धरती पर आगमन हुआ था। उस दिन भी ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि ही थी। जिससेहर साल इस तिथि पर गंगा दशमी का पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इसे गंगा दशहरा भी कहा जाता हैं। ज्योतिषाचार्य कहते हैं स्कंद पुराण में गंगा दशहरा का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। गंगा के दर्शन मात्र से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

 

Exit mobile version