अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप पर किया जानलेवा हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया है। यह हमला उस समय हुआ जब ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप को निशाना बनाते हुए कई फायर किये गये। जिससे एक गोली ट्रंप के कान टकराते हुए निकल गई। जिससे वे लहूलुहान हो गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही भीड़ में चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
रैली का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप मंच से रैली को संबोधित करते नजर आ रहे हैं, तभी गोलियों की आवाज सुनाई देती है। इस हमले के बाद ट्रंप ने कहा वे सरेंडर नहीं करेंगे। जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक टेक्स्ट मैसेज किया है। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के चुनाव से न हटने की बात कही है। वहीं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा वे राहत महसूस कर रही हैं कि ट्रंप को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
PM मोदी ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। जिसमें इस हमले की निंदा की है। साथ ही पीएम मोदी ने डोनाल्ट ट्रंप के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उनके दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किये गए हमले से वे बहुत चिंतित हैं। वे ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पीएम मोदी ने कहा राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।
46 साल बाद आज खुलेगा भगवान जगन्नाथ का खजाना
ओडिशा के पुरी में स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में आज रत्न भंडार खोला जाएगा। जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के लिए 1 से डेढ़ बजे के बीच का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। इस दौरान रिजर्व बैंक के साथ पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
बता दें ओडिशा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार यानी खजाने को आज से 46 साल पहले 1978 में खोला गया था। रत्न भंडार में रखे रत्नों की गिनती के साथ उनकी मरम्मत भी की जाएगी।
एमपी के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- इंदौर दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस का करेंगे उद्घाटन
- सीएम डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
- डिप्टी सीएम और मोहन सरकार के मंत्री रहेंगे मौजूद
- विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की करेंगे शुरुआत
- पितृ पर्वत पर पौधारोपण करेंगे अमित शाह
- इंदौर में 51 लाख पौधा लगाने का है लक्ष्य
छत्तीसगढ़: सीएम विष्णु देव साय का जशपुर दौरा
- आज अपने गृहग्राम के दौरे पर रहेंगे सीएम साय
- जशपुर में मतदाताओं का करेंगे अभिनंदन
- दोपहर 2:05 पर जशपुर से रायपुर के लिए होंगे रवाना
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश
- प्रदेश के कई जिले अब भी बारिश को तरस रहे हैं
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही बारिश
- राज्य के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
- भोपाल में 24 घंटे में सिर्फ 36.02 मिलीमीटर बारिश
- डेढ़ महीने में सीजन का आधा कोटा पूरा