ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी की आज करेंगे छत्तीसगढ़ के बस्तर और चंद्रपुर में चुनावी रैली,राहुल गांधी आज सिवनी और शहडोल में करेंगे जनसभा, के.कविता की जमानत याचिका पर फैसला

breaking-plat

पीएम मोदी की आज करेंगे छत्तीसगढ़ के बस्तर और चंद्रपुर में चुनावी रैली

लोकसभा चुनाव की मुनादी के साथ ही राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली करने में जुट गईं हैं। बीजेपी की ओर से हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। पीएम मोदी आज 8 अप्रेल सोमवार को दो राज्यों में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। एक ओर जहां पीएम मोदी संवेदनशील लोकसभा सीटों में शामिल बस्तर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दूसरी ओर महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रैली करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज MP दौरा

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। मध्य प्रदेश में भी पहले चरण में लोकसभा की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वोटिंग में महज कुछ ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में प्रचार प्रसार को तेज किया जा रहा है। इस धार देने के लिए सियासी दलों के स्टार प्रचारक लगातार दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज 8 अप्रैल को प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आ रहे हैं वे शहडोल और सीधी में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

दिल्ली शराब घोटाला में आज के.कविता की जमानत याचिका पर फैसला

दिल्ली शराब घोटाला सियासत में खासी हलचल मचा रहा है। आज इस मामले में गिरफ्तार BRS नेता के.कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगा। के कविता इस समय ईडी की हिरासत में हैं। दिल्ली कोर्ट ने के कविता की अंतरिम जमानत पर पिछली सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें 4 अप्रैल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई के दौरान के कविता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा था कि वे सिर्फ अंतरिम जमानत पर बहस कर रहे हैं। पिछली सुनवाई में उनकी ओर से दी गई दलीलों को मुख्य जमानत याचिका में उपयोग किया जाए।

Exit mobile version