तेलंगाना में रेवंत रेड्डी राज शुरु आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
तेलंगाना राज्य में पहली बार कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री के रुप में आज रेवंत रेड्डी शपथ ग्रहण करेंगे। तेलंगाना के नए सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी के इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल रेवंत ने एक खुले पत्र के जरिये राज्य के आम लोगों को भी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में तेलंगाना में ये शपथग्रहण समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है।
ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में इससे जुड़ी पांच याचिकाओं पर सुनवाई
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़ी सभी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आज गुरुवार 7 दिसंबर को सुनवाई होगी। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ में इस मामले पर सुनवाई होगी। बता देंं ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांचों याचिकाओं पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय एक साथ सुनवाई कर रहा है। इनमें से 3 याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए प्रकरण की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं। वहीं दो याचिका एएसआई के सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ हैं।
दिल्ली में आज होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक
- बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी का होगा सम्मानित
- बीजेपी सांसद PM मोदी को करेंगे सम्मानित
- MP में सीएम के लिए आज होगी रायशुमारी
- संसदीय दल की बैठक में तय हो सकते हैं नाम
- नतीजों के चार दिन बाद भी सिर्फ अटकलों का दौर
- CM पद को लेकर बीजेपी कर सकती है बड़ा फैसला
- तीनों चुनावी राज्यों में बीजेपी भेजेगी पर्यवेक्षक
- बुधवार को हुई थी तीनों राज्यों में CM को लेकर PM आवास में बैठक
- बीजेपी नए चेहरों को दे सकती है मौका
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर पार्टी में मंथन जारी है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। इससे पहले बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अब आज गुरुवार को संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। जिसमें नाम तय हो सकते हैं।
दिल्ली पीसीसी चीफ ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
- कमलनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
- चुनाव में हार के कारणों की दी जानकारी
- एमपी में पीसीसी चीफ के लिए मांगे गए नाम
- मीटिंग में राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड, आज होगा अंतिम संस्कार
राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से राजस्थान के साथ ही देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान में करणी सेना से जुड़े हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और बुधवार को जमकर बवाल काटा। इसी बीच सुखदेव की हत्या में अब नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल सुखदेव सिंह की हत्या की स्क्रिप्ट 6 साल पहले ही लिखी जा चुकी थी। जब गैंगस्टर आनंदपाल को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा था।
- पत्नी शीला ने की धरना खत्म करने की घोषणा
- आज सुखदेव गोगामेड़ी का होगा अंतिम संस्कार
- सम्मान के साथ होगा सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार
- 10 दिसंबर को होगी श्रद्धांजलि सभा
- दिल्ली के रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि सभा